/newsnation/media/media_files/2025/06/29/indw-vs-engw-2025-06-29-08-28-10.jpg)
INDW vs ENGW: भारत की बेटियों ने किया कमाल, इंग्लैंड को उन्हीं के घर में चटाई धूल, स्मृति मंधाना का शानदार शतक Photograph: (X)
INDW vs ENGW: बीते 28 जून को भारतीय वीमेंस टीम और इंग्लैंड वीमेंस टीम पहला टी20 मैच खेलने उतरी. पांच मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला इंडिया के पक्ष में रहा. स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली टीम ने इंग्लैंड को 97 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया.
जीत के साथ उन्होंने श्रृंखला में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली. नॉटिंघम में खेले गए मुकाबले में स्मृति ने लाजवाब बैटिंग करते हुए शतकीय पारी खेली. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.
भारत ने बनाया था विशाल स्कोर
नॉटिंघम में आयोजित किए गए मैच में इंग्लैंड वीमेंस टीम की कैप्टन नैट सिवर ब्रंट ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने उतरी भारतीय वीमेंस टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 210 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. कप्तान और ओपनर स्मृति मंधाना ने शतक जड़ा.
लेफ्ट हैंड बैटर ने 62 गेंदों का सामना करके 112 रन ठोके. जिसमें उन्होंने 15 चौके व तीन गगनचुंबी छक्के लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 180.64 का रहा. इसके अलावा हरलीन देओल ने भी तूफानी पारी खेली. 27 वर्षीय खिलाड़ी के बल्ले से 23 बॉल पर 43 रन आए.
ये भी पढ़ें: Smriti Mandhana Century: स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड में लगाया तूफानी शतक, सिर्फ इतनी गेंदों में किया ये कमाल
इंग्लैंड को मिली करारी शिकस्त
भारत द्वारा मिले 211 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई इंग्लैंड वीमेंस टीम की बल्लेबाजी बेहद शर्मनाक रही. टीम के आठ बल्लेबाज तो दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके. कप्तान नैट सिवर ब्रंट ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए.
32 वर्षीय बैटर ने 42 बॉल पर 66 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके लगाए. साथ ही उनका स्ट्राइक रेट 157.14 का रहा. उनके बाद दूसरा सर्वोच्च स्कोर एम अरलॉट (12) का था.
स्मृति मंधाना रहीं प्लेयर ऑफ द मैच
स्मृति मंधाना को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने बेहतरीन शतक लगाकर अपनी टीम के लिए बड़े स्कोर का आधार रखा. भारतीय वीमेंस टीम की गेंदबाजी पर नजर डालें तो श्री चरणी ने 4 विकेट हासिल किए.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
A 9⃣7⃣-run victory for #TeamIndia in the T20I series opener in Nottingham 🥳
— BCCI Women (@BCCIWomen) June 28, 2025
What a way to start the series and take a 1⃣-0⃣ lead 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/iZwkYt8agO#ENGvINDpic.twitter.com/Mt6lGpqp8T
ये भी पढ़ें: टेस्ट है या टी-20! 4 छक्के, 3 चौके, डेवाल्ड ब्रेविस की बैटिंग का वीडियो देख खुश हो जाएगा आपका भी दिल