Advertisment

टी-20 लीग के लिए शिखर धवन को बनाया गया कप्तान, ईशांत शर्मा की हुई वापसी

इस वक्त टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज खेल रही है लेकिन शिखर धवन के फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है.

author-image
Ankit Pramod
एडिट
New Update
Shikhar Dhawan

शिखर धवन( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

इस वक्त टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज खेल रही है लेकिन शिखर धवन के फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करने वाले शिखर धवन अब नए साल में नई पारी शुरु करने वाले हैं. शिखर धवन को अब दिल्ली टीम का कप्तना बनाया गया है. शिखर धवन के साथ साथ ईशांत शर्मा भी टीम में शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: डेब्यू के बाद सिराज ने बताया अपना मास्टर प्लान, कप्तान के लिए बोली ये बात

अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और तेज गेंदबाज ईशांत सहित 42 खिलाड़ियों को 10 जनवरी से शुरू होने जा रही भारत की घरेलू टी-20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए दिल्ली की टीम के लिए शॉर्ट लिस्ट किया गया है. शॉर्ट लिस्ट किए गए खिलाड़ियों में अपनी कप्तानी में 2012 में भारत को अंडर-19 विश्व कप जिताने वाले उन्मुक्त चंद भी शामिल है. उन्मुक्त पिछले सीजन में झारखंड से खेले थे, लेकिन इस बार वह दिल्ली लौट आए हैं.

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100वां टेस्ट, तो बाकी देशों के साथ कितने टेस्ट खेले, पढ़िए यहां

धवन को कप्तान बनाया गया है जबकि ईशांत का आईपीएल में चोटिल होने के बाद से यह पहला प्रतिस्पर्धात्मक प्रतियोगिता होगा. चोटिल होने के कारण वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी नहीं गए थे. दिल्ली को हरियाणा, आंध्र प्रदेश, मुंबई, केरला और पोंडेचेरी के साथ ग्रुप-ई में रखा गया है. सभी ग्रुप चरण के मैच मुंबई में खेले जाएंगे.

ये भी पढ़ें : IPL 2021 में इस टीम से खेलेंगे सुरेश रैना, एमएस धोनी की CSK ने किया इशारा

शॉर्ट लिस्ट हुए दिल्ली के खिलाड़ी : शिखर धवन (कप्तान), ईशांत शर्मा, नीतीश राणा, अनुज रावत, जोंटी सिद्धू, क्षितिज शर्मा, हिम्मत सिंह, ललित यादव, ध्रुव शौरी, हितेन दलाल, प्रदीप भवन, सिमरजीत सिंह, सिद्धांत शर्मा, कुंवर बिधुरी, विकास मिश्रा, शिवांक वशिष्ठ, मनन शर्मा, मनजोत कालरा, कुलवंत खेजरोलिया, पवन नेगी, शिवम शर्मा, आयुष बडोनी, अंकुर कौशिक, योगेश नागर, ऋतिक कनौजिया, तेजस बड़ोका, वैभव कांडपाल, अजय अहलावत, करण डागर, उन्मुक्त चंद, लक्ष्मण चंद, लक्ष्मण सिंह, विनायक गुप्ता, सार्थक रंजन, प्रियांश आर्य, अर्चित बख्शी, सनत सांगवान, प्रदीप मलिक, वैभव रावल, पवन सुयाल, जतिन यादव.

Source : IANS/News Nation Bureau

shikhar-dhawan
Advertisment
Advertisment
Advertisment