ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100वां टेस्ट, तो बाकी देशों के साथ कितने टेस्ट खेले, पढ़िए यहां

मेलबर्न का टॉस होते ही भारत ने इतिहास रच दिया था क्योंकि ये टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका 100टेस्ट था.

मेलबर्न का टॉस होते ही भारत ने इतिहास रच दिया था क्योंकि ये टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका 100टेस्ट था.

author-image
Ankit Pramod
एडिट
New Update
2nd test

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया( Photo Credit : https://twitter.com/BCCI)

मेलबर्न का टॉस होते ही भारत ने इतिहास रच दिया था क्योंकि ये टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका 100टेस्ट था. इस टेस्ट की कप्तनी अजिंक्य रहाणे कर रहे हैं क्योंकि विराट कोहली भारत लौट चुके हैं. दोनों टीमों के बीच टेस्ट क्रिकेट की शुरूआत 1947 में भारतीय टीम के आस्ट्रेलिया दौरे के साथ हुई थी. पांच मैचों की उस सीरीज को मेजबान टीम ने 4-0 से जीता था. वो सीरीज 17 अक्टूबर 1947 को शुरू होकर 20 फरवरी 1948 में समाप्त हुई थी. इसके अलावा भारत ने अभी तक 544 टेस्ट खेल चुकी है जिसमें 157 जीते, 168 हारे 217 ड्रॉ और एक टाई रहा है. चलिए आपको बता देते हैं कि किस देश के खिलाफ टीम इंडिया ने कितने टेस्ट खेले और क्या रहा रिकॉर्ड.

Advertisment

टीम

मैचजीत हारड्रॉ
अफगानिस्तान1100
ऑस्ट्रेलिया100284327
बांग्लादेश11900
इंग्लैंड 122264749
न्यूजीलैंड59211226
पाकिस्तान591238
साउथ अफ्रीका39141510
श्रीलंका44200717
वेस्ट इंडीज98223046
जिम्बाव्वे11722

Source : Sports Desk

India 100 test against Australia ind-vs-aus
Advertisment