logo-image

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100वां टेस्ट, तो बाकी देशों के साथ कितने टेस्ट खेले, पढ़िए यहां

मेलबर्न का टॉस होते ही भारत ने इतिहास रच दिया था क्योंकि ये टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका 100टेस्ट था.

Updated on: 26 Dec 2020, 09:19 AM

नई दिल्ली:

मेलबर्न का टॉस होते ही भारत ने इतिहास रच दिया था क्योंकि ये टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका 100टेस्ट था. इस टेस्ट की कप्तनी अजिंक्य रहाणे कर रहे हैं क्योंकि विराट कोहली भारत लौट चुके हैं. दोनों टीमों के बीच टेस्ट क्रिकेट की शुरूआत 1947 में भारतीय टीम के आस्ट्रेलिया दौरे के साथ हुई थी. पांच मैचों की उस सीरीज को मेजबान टीम ने 4-0 से जीता था. वो सीरीज 17 अक्टूबर 1947 को शुरू होकर 20 फरवरी 1948 में समाप्त हुई थी. इसके अलावा भारत ने अभी तक 544 टेस्ट खेल चुकी है जिसमें 157 जीते, 168 हारे 217 ड्रॉ और एक टाई रहा है. चलिए आपको बता देते हैं कि किस देश के खिलाफ टीम इंडिया ने कितने टेस्ट खेले और क्या रहा रिकॉर्ड.

टीम

मैच जीत  हार ड्रॉ
अफगानिस्तान 1 1 0 0
ऑस्ट्रेलिया 100 28 43 27
बांग्लादेश 11 9 0 0
इंग्लैंड  122 26 47 49
न्यूजीलैंड 59 21 12 26
पाकिस्तान 59 12 38
साउथ अफ्रीका 39 14 15 10
श्रीलंका 44 20 07 17
वेस्ट इंडीज 98 22 30 46
जिम्बाव्वे 11 7 2 2