Asian Games 2023 के लिए टीम इंडिया में जगह न मिलने पर शिखर धवन ने जताई हैरानी, जानें क्या कहा

भारतीय टीम के स्टार ओपनर शिखर धवन ने एशियाई खेलों के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिलने पर अपना दर्द बयां किया है.

भारतीय टीम के स्टार ओपनर शिखर धवन ने एशियाई खेलों के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिलने पर अपना दर्द बयां किया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Asian Games 2023 के लिए टीम में जगह न मिलने पर शिखर धवन ने जताई हैरानी

Asian Games 2023 के लिए टीम में जगह न मिलने पर शिखर धवन ने जताई हैरानी( Photo Credit : Social Media)

Shikhar Dhawan Asian Game 2023 : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ओपनर शिखर धवन ने एशियाई खेलों के लिए टीम इंडिया में जगह न मिलने पर हैरानी जताई. धवन ने इस पर बात करते हुए कहा कि जब उन्होंने सुना कि टीम में उनका नाम नहीं है तो वह चौंक गए. हालांकि उन्होंने कहा कि जो भी टीम मैनेजमेंट के फैसले हैं उन्हें स्वीकार करना होगा. बता दें कि  एशियन गेम के लिए टीम इंडिया के ऐलान से पहले इस बात की उम्मीद जताई जा रही थी कि इस टूर्नामेंट के लिए शिखर धवन को टीम इंडिया की कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है, लेकिन फिर जब स्क्वाड का ऐलान किया गया था तो उसमें धवन का नाम नहीं था. ऋतुराज गायकवाड़ को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया. बता दें कि धवन लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं.

Advertisment

न्यूज एजेंसी PTI से बातचीत में धवन ने कहा, 'जब एशियाई खेलों के लिए मेरा नाम नहीं आया तो मैं थोड़ा हैरान रह गया. मुझे ऐसा लगा कि उनकी विचार प्रक्रिया अलग है, आपको बस इसे स्वीकार करना होगा. खुशी है कि रुतुराज गायकवाड़ टीम की अगुवाई करेंगे. सभी युवा खिलाड़ी वहां हैं, मुझे यकीन है कि वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे.'

'मैं प्रशिक्षण और खेल का आनंद ले रहा'

धवन ने आगे कहा, 'मैं निश्चित रूप से वापसी के लिए तैयार रहूंगा. यही कारण है कि मैं खुद को फिट रखता हूं. जब भी मुझे मौका मिलता है मैं तैयार रहता हूं. मैं अभी भी प्रशिक्षण और खेल का आनंद लेता हूं, ये चीजें मेरे नियंत्रण में हैं. जो भी निर्णय लिया जाता है, मैं उसका सम्मान करता हूं. मैंने चयनकर्ताओं से अपने भविष्य के बारे में बात नहीं की. मैं राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) जाता रहता हूं.'

यह भी पढ़ें: World Cup 2023 के लिए रोहित शर्मा नहीं होंगे टीम इंडिया का हिस्सा, कप्तान ने खुद किया खुलासा

12 वनडे मैचों में कप्तानी कर चुके हैं धवन

धवन ने कहा, 'मुझे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के लिए तैयारी करनी है. मैं सैयद मुश्ताक अली और विजय हजारे में भी खेलूंगा. बता दें कि शिखर धवन ने अपना आखिरी वनडे 10 दिसंबर, 2022 को बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में खेला था. वह लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. धवन ने 167 वनडे की 164 पारियों में 44.11 की औसत और 91.35 की स्ट्राइक रेट से 6,793 रन बनाए हैं. वहीं उन्होंने 12 वनडे में भारत की कप्तानी भी की है. इसमें से भारत ने 7 में जीत हासिल हुई है जबकि 3 में हार का सामना करना पड़ा. वहीं 2 बेनतीजा रहा है.

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023: इतिहास में पहली बार टीम इंडिया की जर्सी पर होगा पाकिस्तान का नाम, जानें क्या है वजह

Team India Rohit Sharma cricket hindi news Indian Cricket team Cricket News shikhar-dhawan Ruturaj Gaikwad asian games Asian Games 2023 Shikhar Dhawan on Asian Game 2023
      
Advertisment