/newsnation/media/media_files/2025/06/24/shardul-thakur-2025-06-24-20-43-34.jpg)
Shardul Thakur (Social Media)
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स के हेडिंग्ले में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रनों टारगेट किया है. वहीं इस मैच के पांचवे दिन दूसरी सेशन में इंग्लैंड ने 2 विकेट पर 206 रन बना लिया था. बेन डकेत शतक लगाकर खेल रहे थे. तभी शार्दुल ठाकुर ने एक ही ओवर में बेन डकेत और हैरी ब्रूक को आउट कर मैच पलट दिया है.
शार्दुल ठाकुर ने एक ही ओवर में इंग्लैंड को दिए 2 बड़े झटके
शार्दुल ठाकुर ने इस मैच के 54वें ओवर की तीसरी गेंद पर बेन डकेत को आउट किया, जिसके विकेट का टीम इंडिया को सबसे ज्यादा जरूरत थी. बेन डकेत 170 गेंद पर 149 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 21 चौके और 1 छक्के लगाए. इसके बाद इस ओवर की चौथी गेंद पर शार्दुल ने हैरी ब्रूक को पवेलियन का रास्ता दिखाया. पहली पारी में 99 रन बनाने वाले हैरी ब्रूक दूसरी पारी में गोल्डन डक का शिकार बने.
लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड को जीत के लिए चाहिए 107 रन
लीड्स टेस्ट में भारत के दिए 371 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड के दोनों ओपनर बेन डकेत और जैक क्रॉली ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 188 रनों की साझेदारी हुई. फिर क्रॉली को प्रसिद्ध कृष्णा ने आउट किया. क्रॉली 65 रन बनाए. इसके बाद 8 रन बनाकर ओली पोल प्रसिद्ध कृष्णा का शिकार बने.
इंग्लैंड ने 4 विकेट पर 264 रन बना लिया है. जो रूट 13 और बेन स्टोक्स 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड को इस मैच में जीत के लिए अब 107 रनों की जरूरत है. अब यहां से टीम इंडिया को जल्दी से विकेट चटकाने होंगे नहीं तो यह मैच टीम इंडिया से दूर हो जाएगा. बुमराह अब तक एक भी विकेट नहीं ले पाए हैं.
SHARDUL THAKUR GETS 2 IN 2 FOR INDIA - GOLDEN DUCK FOR BROOK. pic.twitter.com/Kmyk5uCDuG
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 24, 2025
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: 'ओ भाई क्या कर रहा है तू', सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हुए यशस्वी जायसवाल, मीम्स की आई बाढ़
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: 'एक तरफ मोहम्मद है, दूसरी तरफ कृष्णा', भारतीय कप्तान शुभमन गिल का कमेंट हो गया वायरल