IND vs ENG: 'ओ भाई क्या कर रहा है तू', सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हुए यशस्वी जायसवाल, मीम्स की आई बाढ़

IND vs ENG: हेडिंग्ले टेस्ट में वैसे ही भारत विकेट के लिए तरस रहा है और जब मोहम्मद सिराज ने मौका बनाया, तो यशस्वी जायसवाल ने कैच ड्रॉप करके मौका गंवा दिया.

IND vs ENG: हेडिंग्ले टेस्ट में वैसे ही भारत विकेट के लिए तरस रहा है और जब मोहम्मद सिराज ने मौका बनाया, तो यशस्वी जायसवाल ने कैच ड्रॉप करके मौका गंवा दिया.

author-image
Sonam Gupta
New Update
yashasvi jaiswal funny memes

yashasvi jaiswal funny memes Photograph: (Social media)

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले टेस्ट मैच में रोमांच बढ़ता जा रहा है. भारत के दिए 371 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम तेजी से लक्ष्य की ओर बढ़ रही है. जब भारतीय गेंदबाज पहले विकेट के लिए तरस रहे थे, तभी मोहम्मद सिराज की गेंद पर यशस्वी जायसवाल ने एक आसान सा कैच ड्रॉप कर दिया, जिसके कारण अब उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisment

यशस्वी जायसवाल ने ड्रॉप किया एक और कैच

भारत के साथ खेले जा रहे मुकाबले में बेन डकेट शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए तरसते दिख रहे हैं. बेन डकेट का शतक पूरा ना होता, अगर यशस्वी जायसवाल ने मोहम्मद सिराज की गेंद पर कैच लपक लिया होता.

 दरअसल, सिराज ने शॉर्ट बॉल फेंकी, जिसपर डकेट ने पुल शॉट खेला, जो बल्ले का किनारा लेकर गया, डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग से दौड़ते हुए आए जायसवाल डाइव लगाकर गेंद तक पहुंच भी गए थे, लेकिन उनसे कैच मिस हो गया. इसके बाद से यशस्वी को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है और यूजर्स फनी मीम्स शेयर कर प्रतिक्रिया देते दिख रहे हैं.

बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं यशस्वी जायसवाल, फनी मीम्स देख हंसी रोकना मुश्किल

https://x.com/_Bruce__007/status/1937506217301098606

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-eng india-vs-england Yashasvi Jaiswal भारत-इंग्लैंड यशस्वी जायसवाल बेन डकेट
      
Advertisment