शेन वॉर्न देंगे ऑस्ट्रेलिया को धोखा!, इंग्लैंड टीम की करेंगे मदद

अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लैंड बोर्ड किस तरह से शेन वॉर्न को कोच के रूप में देखता है.

अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लैंड बोर्ड किस तरह से शेन वॉर्न को कोच के रूप में देखता है.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
Shane Warne

shane warne wants to be a coach of england team ( Photo Credit : Twitter)

शेन वॉर्न (Shane Warne) ने इंग्लैंड के हेड कोच (England’s Head Coach) बनने की इच्छा जताई है. क्रिस सिल्वरवुड के जाने के बाद से ही ये पद खाली पड़ा है. क्रिस सिल्वरवुड को एशेज में मिली हार का नतीजा भुगतना पड़ा था. तभी से इंग्लैंड बोर्ड ने अपनी तलाश शुरू कर दी थी. और अब जब शेन वॉर्न ने अपना नाम आगे किया है तो उम्मींद है कि इंग्लैंड बोर्ड इस बारे में सोच सकता है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें - IND vs SL T20 Match : धर्मशाला है श्रीलंका का होम ग्राउंड, भारत को रहना होगा सचेत

टीम की बात करें तो अभी इंग्लैंड वेस्टइंडीज के साथ मैच खेल रही है. जिसमें  पूर्व क्रिकेटर पॉल कॉलिंगवुड को इस सीरीज के लिए कोच बनाया है. लेकिन उम्मींद है कि इस दौरे के बाद बोर्ड इस पर अपने फैसला कर सकता है. 

यह भी पढ़ें - IPL 2022 : नए फॉर्मेट में ये है आईपीएल 2022 जीतने का फंडा

शेन वॉर्न ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि अगर मुझे मौका मिला तो मैं जरूर इंग्लैंड के साथ एक कोच के रूप में जुड़ना पसंद करूंगा. शेन वॉर्न को इससे पहले कोचिंग देने का अनुभव भी है. आईपीएल की टीम राजस्थान रॉयल्स के साथ शेन वॉर्न ने काफी लंबा समय कोच के रूप में निकाला है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लैंड बोर्ड किस तरह से शेन वॉर्न को कोच के रूप में देखता है.

Rohit Sharma bcci ipl-2022 Sourav Ganguly Birthday
      
Advertisment