/newsnation/media/media_files/2025/08/31/shai-hope-hit-wicket-viral-video-2025-08-31-12-15-59.jpg)
Shai Hope Hit Wicket Viral Video Photograph: (social media)
Shai Hope Hit Wicket Viral Video: क्रिकेट के मैदान पर आजकल जो हो जाए, वो कम ही है. कैरेबियन प्रीमियर लीग में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज शे होप गेंदबाज के कारण नहीं बल्कि अपनी ही गलती के कारण विकेट खो बैठे. उनके इस अतरंगी विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
शे होप ने खुद ही हिट कर दिया विकेट
कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 में शनिवार को एक अतरंगी विकेट देखने को मिला. मुकाबला ट्रिनबागो नाइट राइडर्स और गुयाना अमेजन वॉरियर्स के बीच खेला जा रहा था. तब नाइट राइडर्स की ओर से टेरेंस हिंड्स गेंदबाजी कर रहे थे और उनके सामने थे शे होप. हिंड्स ने गेंद फेंकी, जिसपर होप रिवर्स रैंप शॉट खेलना चाहते थे और इसी चक्कर में वह वाइड लाइन के बाहर चले गए.
शॉट खेलने के दौरान वह अपने बल्ले से कंट्रोल खो बैठे और उनका बैट सीधा विकेट पर जाकर लगा. हालांकि ये गेंद एक वाइड बॉल थी, लेकिन जैसे ही ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के खिलाड़ियों ने होप का बैट विकेट पर लगता देखा वैसे ही वो लोग विकेट का जश्न मनाने लगे. ये सच है कि क्रिकेटइतिहास में बहुत कम बल्लेबाज इस तरीके से आउट हुए हैं. आपको बता दें, ओप जब हिट विकेट आउट हुए, तब वह 29 गेंद पर 39 रन बनाकर खेल रहे थे.
Unbelievable scenes! 😮
— CPL T20 (@CPL) August 31, 2025
Hit wicket off a wide! 💥#CPL25#TKRvGAW#CricketPlayedLouder#BiggestPartyInSport#Sky365pic.twitter.com/L89OhDqcuB
नाइट राइडर्स ने जीता मैच
गुयाना अमेजन वॉरियर्स और त्रिनबागो नाइट राइडर्स के बीच एक हाईवोल्टेज मुकाबला खेला गया. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई गुयाना अमेजन वॉरियर्स की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 163 रन बोर्ड पर लगाए. वहीं, जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी त्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम ने कमाल की शुरुआत की.
पहले विकेट के लिए कॉलिन मुनरो और एलेक्स हेल्स ने मिलकर 116 रन जोड़ लिए. अच्छी शुरुआत के बाद कप्तान निकोलस पूरन और कीसी कार्टी बिना खाता खोले शून्य पर ही आउट हुए. मगर, फिर कीरोन पोलार्ड और आंध्रे रसेल ने मिलकर अपनी टीम को लक्ष्य के पार पहुंचाया और 6 विकेट से जीत दिलाई.
ये भी पढ़ें:इंग्लिश क्रिकेटर एलेक्स हेल्स ने पूरे किए 14 हजार टी-20 रन, बने ऐसा करने वाले सिर्फ तीसरे खिलाड़ी
ये भी पढ़ें:बतौर खिलाड़ी नहीं बल्कि फ्यूचर में इस भूमिका में नजर आने वाले हैं अश्विन, खुद दी जानकारी