/newsnation/media/media_files/2025/10/13/shai-hope-century-against-indian-in-delhi-test-made-unwanted-record-in-delhi-test-2025-10-13-12-48-46.jpg)
shai hope century against indian in delhi test made unwanted record in delhi test Photograph: (social media)
IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. फॉलोऑन खेल रही कैरेबियाई टीम दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी कर रही है. पहले सलामी बल्लेबाज जॉन कैंपबेल ने शतक लगाया और फिर शे होप ने सेंचुरी बनाई. इसी के साथ उन्होंने इतिहास भी रच दिया है.
शे होप ने शतक लगाकर बनाया अनचाहा रिकॉर्ड
भारतीय क्रिकेट टीम के साथ खेले जा रहे दिल्ली टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने बेहतरीन फाइट बैक किया है. फॉलोऑन खेलने उतरी कैरेबियाई टीम ने लीड ले ली है और भारतीय गेंदबाजों को विकेटों के लिए तरसा दिया है. इस दौरान वेस्टइंडीज के ओपनर जॉन कैंपबेल के बाद शे होप ने भी शतक लगा दिया है. होप ने 214 गेंदों पर 103 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 12 चौके भी लगाए. मगर, इसी के साथ उनके नाम पर एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.
साई होप वेस्टइंडीज के लिए दो टेस्ट शतकों के बीच सबसे ज्यादा पारियां खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इससे पिछला टेस्ट शतक 2017 में लगाया था और तब से भारत के खिलाफ लगाए शतक के बीच में कुल 58 पारियां खेली हैं. 2 टेस्ट शतकों के बीच सबसे अधिक पारियां खेलने वाले कैरेबियाई बल्लेबाज:-
शे होप (2017-25) - 58 पारियां
जर्मेन ब्लैकवुड (2015-20) - 47 पारियां
क्रिस गेल (2005-08) - 46 पारियां
ड्वेन ब्रावो (2005-09) - 44 पारियां
शिवनारायण चंद्रपॉल (1998-02) - 41 पारियां
वेस्टइंडीज ने की मजबूत वापसी
दिल्ली टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने कमाल की वापसी की है. भले ही पहली पारी में कैरेबियाई टीम 248 के स्कोर पर आउट हो गई हो, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने फाइट बैक किया है. भारत ने 270 रनों की लीड के साथ वेस्टइंडीज को फॉलोऑन खिलाया. मगर, वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में 270 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है और अब बढ़त हासिल कर रही है. अभी भी वेस्टइंडीज के हाथों में 6 विकेट हैं, जिसकी बदौलत वह अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: जडेजा ने तोड़ी 177 रनों की साझेदारी, शतकवीर कैम्पबेल को भेजा पवेलियन, जीत से 7 विकेट दूर भारत
ये भी पढ़ें:जॉन कैम्पबेल ने दिल्ली में शतक जड़कर रचा इतिहास, भारत के खिलाफ 23 साल में पहली बार हुआ ऐसा