पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी BBL से हुए बाहर, PCB ने बुलाया वापस

Shaheen Afridi: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी BBL से बाहर हो गए हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें वापस बुला लिया है.

Shaheen Afridi: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी BBL से बाहर हो गए हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें वापस बुला लिया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Shaheen Afridi

Shaheen Afridi

Shaheen Afridi: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने शाहीन अफरीदी को बिग बैश लीग से वापस बुला लिया है. अब वो BBL खेलते नजर नहीं आएंगे. शाहीन बीबीएल में चोटिल हुए थे, जिसकी वजह से PCB ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों को देखते उन्हें वापस बुला लिया है.

Advertisment

शाहीन अफरीदी BBL से हुए बाहर

शाहीन अफरीदी बीबीएल में ब्रिस्बेन हीट का हिस्सा थे. शाहीन जब 27 दिसंबर को मैच खेलने मैदान पर उतरे थे, तो उन्होंने एक ओवर में 22 रन लुटा दिए थे. हालांकि इसके बाद वो दोबारा गेंदबाजी करने नहीं आए. बाद में पता चला कि शाहीन अफरीदी फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए हैं, जिसकी वजह से वो चौथा ओवर डालने नहीं आए. इसके बाद वो मैदान छोड़कर बाहर चले गए थे, जिसकी वजह से ही अंदाजा लगाया जा रहा था कि PCB उन्हें वापस बुला सकता है.

PCB ने शाहीन अफरीदी को बुलाया वापस

अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें वापस बुलाया है. पीसीबी ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए शाहीन अफरीदी को वापस पाकिस्तान बुलाया है. शाहीन अफरीदी को दाहिने घुटने में चोट लगी है. अब वो पाकिस्तान लौटकर रिहैब शुरू करेंगे, ताकि वो टी20 वर्ल्ड कप 2026 तक पूरी तरह से फिट हो जाएंं.

यह भी पढ़ें:  हरभजन सिंह ने की भविष्यवाणी, T20 World Cup 2026 के सेमीफाइनल में पहुंचेंगी ये 4 टीमें

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड नहीं लेना चाहता कोई रिस्क

अगले साल फरवरी में टी20 वर्ल्ड कप 2026 खेला जाना है. ऐसे में शाहीन अफरीदी को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड कोई रिस्क नहीं लेना चाहता है. यही वजह है कि उन्हें PCB ने वापस बुला लिया गया है. शाहीन अब टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों में जुट जाएंगे. हालांकि उनकी चोट कितनी गंभीर है, इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. 

यह भी पढ़ें:  T20 Rankings: शेफाली वर्मा और रेणुका सिंह ने मचाया धमाल, टी20 रैंकिंग में हासिल किया खास मुकाम

Shaheen Afridi Pakistan Cricket Board
Advertisment