हरभजन सिंह ने की भविष्यवाणी, T20 World Cup 2026 के सेमीफाइनल में पहुंचेंगी ये 4 टीमें

T20 World Cup 2026: पूर्व भारतीय दिग्गज हरभजन सिंह ने अपकमिंग टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 4 सेमीफाइनलिस्ट टीमों का चुनाव कर लिया है. आइए जानते हैं कौन सी हैं वो टीमें...

T20 World Cup 2026: पूर्व भारतीय दिग्गज हरभजन सिंह ने अपकमिंग टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 4 सेमीफाइनलिस्ट टीमों का चुनाव कर लिया है. आइए जानते हैं कौन सी हैं वो टीमें...

author-image
Sonam Gupta
New Update
harbhajan singh predect t20 world cup 2026 semifinalist team india australia south africa afghanistan

harbhajan singh predect t20 world cup 2026 semifinalist team india australia south africa afghanistan Photograph: (X/Harbhajan Turbanator)

T20 World Cup 2026: भारत और श्रीलंका की मेजबानी में 7 फरवरी से टी-20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत होने वाली है. इसके लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है, जिसमें सूर्यकुमार यादव की कप्तानी को सौंपी गई है. इसके बाद अब प्रिडिक्शंस भी शुरू हो चुकी हैं. तमाम दिग्गज क्रिकेटर्स विजेता और सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों का चयन कर रहे हैं. अब इसी क्रम में पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी 4 टीमों को चुना है, जो अपकमिंग टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना सकती हैं.

Advertisment

हरभजन सिंह ने की भविष्यवाणी

भारतीय पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 4 सेमीफाइनलिस्ट टीमों को चुना है. PTI से बातचीत करते हुए भज्जी ने ऑस्ट्रेलिया, भारत, अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका को सेमीफाइनलिस्ट टीमों के तौर पर चुना है. उनका मानना है कि भारत और श्रीलंका की कंडीशन में अफगानिस्तान धाकड़ टीम बनकर सामने आएगी.

जिसके चलते उन्हें सेमीफाइनल में एंट्री के चांस प्रबल है. ऑस्ट्रेलिया बड़े टूर्नामेंट में अपने खेल के स्तर को बढ़ा देती है. जबकि दक्षिण अफ्रीका पिछली बार की गलती से सीखना चाहेगी. भज्जी ने बोल्ड प्रीडिक्शन करते हुए टीम इंडिया को चैंपियन बताया है.

भारत ने पिछली बार जीती थी ट्रॉफी

साउथ अफ्रीका की मेजबानी में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय क्रिकेट टीम ने खिताबी जीत दर्ज की थी. गौरतलब है कि उस टूर्नामेंट में इंग्लैंड, अफगानिस्तान, भारत और दक्षिण अफ्रीका ने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. टीम इंडिया ने इंग्लैंड को मात देकर फाइनल में एंट्री की थी, जबकि साउथ अफ्रीका ने अफगान टीम को मात दी थी. फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से मात देकर खिताब अपने नाम किया था.

T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ऐसी है टीम इंडिया

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा,शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन, रिंकू सिंह.

ये भी पढ़ें:T20 World Cup 2026 के लिए हुआ इंग्लैंड टीम का ऐलान, 8 मैच में कप्तानी करने वाला संभालेगा टीम की कमान

T20 world Cup 2026
Advertisment