T20 World Cup 2026 के लिए हुआ इंग्लैंड टीम का ऐलान, 8 मैच में कप्तानी करने वाला संभालेगा टीम की कमान

T20 World Cup 2026: इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम की कमान हैरी ब्रूक को सौंपी गई है.

T20 World Cup 2026: इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम की कमान हैरी ब्रूक को सौंपी गई है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
T20 World Cup 2026

T20 World Cup 2026

T20 World Cup 2026: भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए एक के बाद एक टीमों का ऐलान हो रहा है. इसी कड़ी में अब इंग्लैंड ने भी अपनी 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. मेगा इवेंट में टीम की कमान उस खिलाड़ी को सौंपी गई है, जिसने अब तक 8 टी-20आई मैचों में इंग्लिश टीम की कमान संभाली है. आइए जानते हैं कि टीम में और किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिला है.

Advertisment

इंग्लैंड ने हैरी ब्रूक को बनाया कप्तान

स्टार क्रिकेटर जोस बटलर के कप्तानी छोड़ने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने हैरी ब्रूक को कप्तानी सौंपी. अप्रैल 2025 में उन्होंने कमान संभाली और अपनी पहली सीरीज में ही उन्होंने वेस्टइंडीज को 3-0 से मात दी. टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भी हैरी इंग्लैंड की अगुवाई करते नजर आएंगे. आपको बता दें, ब्रूक ने 8 टी-20 आई मैचों में इंग्लैंड की टीम की कप्तानी की है, जिसमें 5 मैचों में जीत दिलाई और 3 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है.

टीम में जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर और आदिल रशीद जैसे अनुभवी खिलाड़ी होने के साथ ही रेहान अहमद और जेकब बेथल जैसे युवा खिलड़ियों को भी जगह दी गई है.

T20 World Cup 2026 के लिए हुआ इंग्लैंड टीम का ऐलान: हैरी ब्रूक (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, टॉम बैंटन , जैकब बेथेल ,जोस बटलर, ब्रायडन कार्स, सैम कुरेन, लियाम डॉसन, बेन डकेट, विल जैक्स, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद,
फिल साल्ट, जोश टोंग, ल्यूक वुड.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए इंग्लैंड का शेड्यूल 

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में कुल 20 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं, जिन्हें 4 ग्रुप में बांटा गया है. इंग्लैंड ग्रुप-सी में नामित है. उनके साथ नेपाल, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और इटली शामिल हैं. इंग्लैंड अपना पहला मैच नेपाल के खिलाफ नवी मुंबई में खेलने वाली है. 11 फरवरी को दूसरा मैच विंडीज के खिलाफ वानखेड़े में होगा. 14 फरवरी को कोलकाता में बांग्लादेश से भिड़ंत होगी. फिर इसी मैदान पर लीग का आखिरी मैच इटली के खिलाफ होगा.

8 फरवरी – इंग्लैंड बनाम नेपाल

11 फरवरी – इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज

14 फरवरी – इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश

16 फरवरी – इंग्लैंड बनाम इटली

ये भी पढ़ें: T20 World Cup से पहले भगवान की शरण में पहुंचे भारतीय कप्तान सूर्या, पत्नी देविशा संग किए तिरुपति बालाजी के दर्शन

england team harry brook
Advertisment