T20 World Cup से पहले भगवान की शरण में पहुंचे भारतीय कप्तान सूर्या, पत्नी देविशा संग किए तिरुपति बालाजी के दर्शन

Suryakumar Yadav visit Tirupati Balaji: इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव अपनी पत्नी देविशा शेट्टी संग तिरुपति बालाजी के दर्शन करने के लिए आंध्र प्रदेश पहुंचे हैं.

Suryakumar Yadav visit Tirupati Balaji: इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव अपनी पत्नी देविशा शेट्टी संग तिरुपति बालाजी के दर्शन करने के लिए आंध्र प्रदेश पहुंचे हैं.

author-image
Ashik Kumar
New Update
Suryakumar Yadav with his wife Devisha Shetty

Suryakumar Yadav with his wife Devisha Shetty Photograph: (instagram)

Suryakumar Yadav:आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज 7 फरवरी से होने वाला है. उससे पहले टीम इंडिया 21 से लेकर 31 जनवरी तक न्यूजीलैंड के साथ 5 मैचों की घरेलू टी20 सीरीज खेलने वाली है. ये सीरीज इंडियन क्रिकेट टीम के लिए वर्ल्ड कप की तैयारी का एक सुनहरा मौका होगा. उससे पहले भारतीय टी20 क्रिकेट टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भगवान की शरण में पहुंच चुके हैं. भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप की डिफेंडिंग चैंपियन है, ऐसे में सूर्या के ऊपर घरेलू सरजमीं पर होने वाले इस वर्ल्ड कप में अपना टाइटल डिफेंड करने की जिम्मेदारी होगी.

Advertisment

भगवान की शरण में पहुंचे सूर्या

ऐसे में सूर्यकुमार यादव भगवान की शरण में पहुंच गए हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सूर्यकुमार यादव भारी सुरक्षा के बीच अपनी पत्नी देविशा शेट्टी के साथ मंदिर के अंदर जाते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान देविशा ने येलो कलर की साड़ी पहनी हुई है, जबकि सूर्यकुमार यादव कुर्ते में नजर आ रहे हैं. वीडियो में सूर्या के फैंस उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

सूर्या ने तिरुपति बालाजी में लिया आशीर्वाद

भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव अपनी पत्नी देविशा शेट्टी के साथ वैकुंठ एकादशी के मौके पर तिरुपति बालाजी पहुंचे, जहां उन्होंने आंध्र प्रदेश और भारत के सबसे प्रसिद्ध और धनी मंदिरों में से एक तिरुमाला, तिरुपति के श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर के दर्शन किए. इस दौरान सूर्या ने अपनी पत्नी के साथ मंदिर में पूजा-अर्चना की और भगवान का आर्शीवाद लिया. 

आपको बता दें कि तिरुपति वेंकटेश्वर मन्दिर एक हिंदू मंदिर है. ये मंदिर पहाड़ी पर स्थित शहर तिरुमला में है. ये मंदिर भगवान विष्णु के रूप वेंकटेश्वर को समर्पित है. यहां की मान्यता है कि जो मंदिर में आकर दुआ मांगता है, भगवान वेंकटेश्वर उनकी सारी मनोकामनाएं पूरी करते हैं. 

खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं सूर्या

सूर्यकुमार यादव का हालिया प्रदर्शन चिंताजनक है. उनका बल्ला लगातार खामोश है. ऐसे में वो चाहेंगे कि वो जल्द ही फॉर्म में वापस आ जाएं और टीम इंडिया के लिए फिर से रनों का अंबार लगाएं. सूर्या की अंतिम 10 टी20 पारियों की बात करें तो उनके बल्ले से कोई अर्धशतक नहीं निकला है. उन्होंने कुल 131 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 39 रहा है. उन्होंने भारत के लिए 99 टी20 मैचों में 4 शतक और 21 अर्धशतकों के साथ 2788 रन बनाए हैं. 

ये खबर भी पढ़ें : WPL 2026: गुजरात जायंट्स को मिली नई कप्तान, बॉलिंग कोच का नाम कर देगा हैरान

Tirupati Balaji SURYAKUMAR YADAV Devisha Shetty
Advertisment