WPL 2026: गुजरात जायंट्स को मिली नई कप्तान, बॉलिंग कोच का नाम कर देगा हैरान

WPL 2026: गुजरात जायंट्स क्रिकेट टीम ने डब्ल्यूपीएल के आगामी सीजन के लिए अपनी नई कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही टीम ने बॉलिंग कोच के नाम से भी पर्दा उठाया है.

WPL 2026: गुजरात जायंट्स क्रिकेट टीम ने डब्ल्यूपीएल के आगामी सीजन के लिए अपनी नई कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही टीम ने बॉलिंग कोच के नाम से भी पर्दा उठाया है.

author-image
Ashik Kumar
New Update
Ashleigh Gardner

Ashleigh Gardner Photograph: (X/Gujarat Giants)

WPL 2026: महिला प्रीमियर लीग 2026 की शुरुआत 9 जनवरी से होने वाली है. उससे पहले ही गुजरात जायंट्स ने दो बड़े ऐलान कर दिए हैं. टीम ने डब्ल्यूपीएल के लिए नए कप्तान और कोच का ऐलान कर दिया है. जहां कप्तान के रूप में टीम की भरोसेमंद ऑलराउंडर के नाम पर मुहर लगी है.तो वहीं, बॉलिंग कोच के रूप में पूर्व भारतीय स्पिनर दिखाई देंगे. कोच के रूप में स्पिन डिपार्टमेंट को मजबूत करने का जिम्मा उन पर होगा. तो वहीं एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया की अनुभवी खिलाड़ी टीम को लीड करती हुई नजर आएंगी.

Advertisment

गुजरात जायंट्स ने इस ऑलराउंडर को बनाया कप्तान

गुजरात जायंट्स की टीम ने डब्ल्यूपीएल 2026 के लिए ऑस्ट्रेलिया की खतरनाक स्पिन ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है. इससे पहले टीम की कप्तान ऑस्ट्रेलिया की विकेटकीपर बल्लेबाज बेथ मूनी थी. गार्डनर मूनी की अनुपस्थित में टीम की पहले भी कप्तानी कर चुकी हैं. अब उनके पास बतौर कप्तान टीम को ट्रॉफी दिलाने की जिम्मेदारी होगी. अब तक हुए तीन सीजन में गार्डनर ने गुजरात के लिए 25 मैचों में 5 अर्धशतकों की सहायता से 567 रन बनाए हैं, जबकि 25 विकेट भी हासिल किए हैं. 

प्रवीण तांबे बने गुजरात जायंट्स के कोच

गुजरात जायंट्स ने अब से कुछ ही घंटों पहले अपनी टीम के बॉलिंग कोच का ऐलान किया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी आधिकारिक पुष्टि की है. टीम ने भारत के लेग स्पिनर प्रवीण तांबे को अपनी टीम का बॉलिंग कोच नियुक्त किया है. तांबे ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर सुर्खियां बटोरी थीं. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए कमाल का प्रदर्शन किया था. 

IPL में इन टीमों के लिए धमाल मचा चुके हैं तांबे

प्रवीण तांबे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में राजस्थान रॉयल्स, गुजरात लायंस, और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए 33 मैचों में 28 विकेट हासिल किए थे. उन्होंने मुंबई के लिए अपना घरेलू क्रिकेट खेला है. वो कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए भी खेल चुके हैं. उन्हें 2020 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा था, लेकिन वो सीजन में अयोग्य घोषित हो गए थे और खेल नहीं पाए थे. 

ये भी पढ़ें :गौतम गंभीर हेडकोच बनेंगे रहेंगे या नहीं? राजीव शुक्ला ने कर दिया साफ

Gujarat Giants Ashleigh Gardner WPL 2026
Advertisment