/newsnation/media/media_files/2025/12/30/ashleigh-gardner-2025-12-30-11-11-03.jpg)
Ashleigh Gardner Photograph: (X/Gujarat Giants)
WPL 2026: महिला प्रीमियर लीग 2026 की शुरुआत 9 जनवरी से होने वाली है. उससे पहले ही गुजरात जायंट्स ने दो बड़े ऐलान कर दिए हैं. टीम ने डब्ल्यूपीएल के लिए नए कप्तान और कोच का ऐलान कर दिया है. जहां कप्तान के रूप में टीम की भरोसेमंद ऑलराउंडर के नाम पर मुहर लगी है.तो वहीं, बॉलिंग कोच के रूप में पूर्व भारतीय स्पिनर दिखाई देंगे. कोच के रूप में स्पिन डिपार्टमेंट को मजबूत करने का जिम्मा उन पर होगा. तो वहीं एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया की अनुभवी खिलाड़ी टीम को लीड करती हुई नजर आएंगी.
गुजरात जायंट्स ने इस ऑलराउंडर को बनाया कप्तान
गुजरात जायंट्स की टीम ने डब्ल्यूपीएल 2026 के लिए ऑस्ट्रेलिया की खतरनाक स्पिन ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है. इससे पहले टीम की कप्तान ऑस्ट्रेलिया की विकेटकीपर बल्लेबाज बेथ मूनी थी. गार्डनर मूनी की अनुपस्थित में टीम की पहले भी कप्तानी कर चुकी हैं. अब उनके पास बतौर कप्तान टीम को ट्रॉफी दिलाने की जिम्मेदारी होगी. अब तक हुए तीन सीजन में गार्डनर ने गुजरात के लिए 25 मैचों में 5 अर्धशतकों की सहायता से 567 रन बनाए हैं, जबकि 25 विकेट भी हासिल किए हैं.
🎺 OFFICIAL ANNOUNCEMENT
— Gujarat Giants (@Giant_Cricket) December 29, 2025
Experience in her stride.
Belief in her voice. ❤️🔥
Ash Gardner steps up once more as our CAPTAIN, primed to take us to glory. 🧡✊#GujaratGiants#BringItOn#Adani#GameOnGujaratStrong#TATAWPLpic.twitter.com/peivWRCSBx
प्रवीण तांबे बने गुजरात जायंट्स के कोच
गुजरात जायंट्स ने अब से कुछ ही घंटों पहले अपनी टीम के बॉलिंग कोच का ऐलान किया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी आधिकारिक पुष्टि की है. टीम ने भारत के लेग स्पिनर प्रवीण तांबे को अपनी टीम का बॉलिंग कोच नियुक्त किया है. तांबे ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर सुर्खियां बटोरी थीं. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए कमाल का प्रदर्शन किया था.
Brain behind our bowling brilliance. 🧠🎯
— Gujarat Giants (@Giant_Cricket) December 30, 2025
Our bowling coach has arrived at his Orange home. 🧡🏡#GujaratGiants#BringItOn#Adani#GameOnGujaratStrong#TATAWPLpic.twitter.com/knbFipx90n
IPL में इन टीमों के लिए धमाल मचा चुके हैं तांबे
प्रवीण तांबे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में राजस्थान रॉयल्स, गुजरात लायंस, और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए 33 मैचों में 28 विकेट हासिल किए थे. उन्होंने मुंबई के लिए अपना घरेलू क्रिकेट खेला है. वो कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए भी खेल चुके हैं. उन्हें 2020 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा था, लेकिन वो सीजन में अयोग्य घोषित हो गए थे और खेल नहीं पाए थे.
ये भी पढ़ें :गौतम गंभीर हेडकोच बनेंगे रहेंगे या नहीं? राजीव शुक्ला ने कर दिया साफ
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us