गौतम गंभीर हेडकोच बनेंगे रहेंगे या नहीं? राजीव शुक्ला ने कर दिया साफ

Gautam Gambhir Sacked Rumour: पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण को लाल गेंद में कोच बनाने का दावा किया जा रहा था. अब इस मामले पर बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बयान दिया है.

Gautam Gambhir Sacked Rumour: पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण को लाल गेंद में कोच बनाने का दावा किया जा रहा था. अब इस मामले पर बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बयान दिया है.

author-image
Mohit Kumar
एडिट
New Update
गौतम गंभीर हेडकोच बनेंगे रहेंगे या नहीं? राजीव शुक्ला ने कर दिया साफ

गौतम गंभीर हेडकोच बनेंगे रहेंगे या नहीं? राजीव शुक्ला ने कर दिया साफ Photograph: (Source - ANI/X)

Gautam Gambhir Sacked Rumour: भारतीय क्रिकेट टीम के हेडकोच गौतम गंभीर का कार्यकाल अबतक विवादों से भरा रहा है. टेस्ट क्रिकेट में घर पर क्लीन स्वीप से 2 हार उनके कार्यकाल की सबसे शर्मनाक घटनाएं हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2-0 से हार के बाद उनकी टेस्ट फॉर्मेट से छुट्टी की खबरें आई थी, जिनमें पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण को लाल गेंद में कोच बनाने का दावा किया जा रहा था. अब इस मामले पर बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बयान दिया है. 

Advertisment

राजीव शुक्ला ने दिया बयान 

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए भारतीय क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने गौतम गंभीर के भविष्य पर बयान दिया है. उनका कहना है कि गंभीर को हटाने वाली खबरें पूर्ण रूप से निराधार है, बोर्ड में इसको लेकर कोई चर्चा नहीं है. उन्होंने कहा,

"मैं मीडिया में चल रही अटकलों को पूरी तरह से खारिज करना चाहता हूं, गौतम गंभीर को हटाने को लेकर बोर्ड में किसी प्रकार की चर्चा नहीं की जा रही है. बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने साफ कर दिया है कि नया हेडकोच लाने की योजना पर अभी कोई विचार नहीं किया गया है".

यह भी पढ़ें - ये हैं साल 2025 में T20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, लिस्ट में सिर्फ एक भारतीय

टीम इंडिया को मिली 2 शर्मनाक हार 

साल 2012 से भारतीय टीम घर पर कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारी थी, लेकिन साल 2024 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 3-0 से हार का सामना करना पड़ा. फिर साल 2025 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2-0 से मात मिली. बीती 3 घरेलू टेस्ट सीरीज में भारत को 2 में से क्लीन स्वीप होना पड़ा है. इसी के बिनाह पर गौतम गंभीर की छुट्टी करने की खबर आई थी. 

साल 2027 तक गौतम का अनुबंध 

इसके साथ ही आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2027 तक गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेडकोच बने रहेंगे. जानकारी के अनुसार उन्होंने इसी शर्त पर जिम्मेदारी ली थी. टेस्ट क्रिकेट से जुदा सफेद गेंद में उनका रिकॉर्ड शानदार है, भारत ने उनके कार्यकाल में चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप जीता है. इसके अलावा टी20 में अबतक भारत को एक भी सीरीज में हार का सामना नहीं करना पड़ा है. 

यह भी पढ़ें - IND vs SL: दीप्ति शर्मा के पास T20I में इतिहास रचने का मौका, बस लेने होंगे सिर्फ एक विकेट

gautam gambhir
Advertisment