IND vs SL: दीप्ति शर्मा के पास T20I में इतिहास रचने का मौका, बस लेने होंगे सिर्फ एक विकेट

IND W vs SL W: श्रीलंका के खिलाफ पांचवे टी20 मैच में भारतीय स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका है. इसके लिए उन्हें सिर्फ एक विकेट की जरूरत है.

IND W vs SL W: श्रीलंका के खिलाफ पांचवे टी20 मैच में भारतीय स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका है. इसके लिए उन्हें सिर्फ एक विकेट की जरूरत है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Deepti Sharma

Deepti Sharma

IND W vs SL W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा टी20 इंटरनेशनल में इतिहास रचने से सिर्फ एक कदम दूर हैं. भारत और श्रीलंका के बीच पांचवा और आखिरी टी20 मैच 30 दिसंबर को तिरुवंनतपुरम में खेला जाना है. इस मैच में एक विकेट लेते ही दीप्ति शर्मा नया इतिहास रच देंगी. दीप्ति शर्मा महिला टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन जाएंगी. 

Advertisment

दीप्ति शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका

दीप्ति शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में 3 विकेट लेकर टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने की रिकॉर्ड की बराबरी की थी. दीप्ति शर्मा टी20 इंटरनेशनल में 150 विकेट पूरे करने वाली पहली भारतीय और दुनिया के दूसरी खिलाड़ी बनीं थीं. दीप्ति से पहले ऑस्ट्रेलिया की मेगन शुट्ट ने टी20 इंटरनेशनल में 150 विकेट के आंकड़े को छूआ था. अब पांचवे टी20 मैच में दीप्ति शर्मा सिर्फ एक विकेट लेकर कीर्तिमान बनाने का मौका है.

दीप्ति शर्मा ने चटकाए हैं टी20 इंटरनेशनल में कुल 151 विकेट

दीप्ति शर्मा टी20 इंटरनेशनल में अब तक 131 मैचों में खेलते हुए 151 विकेट अपने नाम किया है. उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया की मेगन शुट्ट ने भी टी20 इंटरनेशनल में 151 विकेट हासिल किए हैं और संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं. अब दीप्ति शर्मा एक विकेट लेते ही मेगन शुट्ट से आगे निकल जाएंगी और महिला टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन जाएंगी. बता दें की दीप्ति भारत की महिला और पुरुष दोनों में टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं. 

महिला टी20 इंटरनेशनलमेंसबसेज्यादाविकेटलेनेवालीगेंदबाज

  • मेगन शुट्ट (ऑस्ट्रेलिया) - 151 विकेट
  • दीप्ति शर्मा (भारत) - 151 विकेट
  • हेनरिएट इशिम्वे (रवांडा) - 144 विकेट
  • निदा दार (पाकिस्तान) - 144 विकेट
  • सोफ एक्लेस्टोन (इंग्लैंड) - 142 विकेट

यह भी पढ़ें:  ये हैं साल 2025 में T20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, लिस्ट में सिर्फ एक भारतीय

ind-vs-sl Deepti Sharma
Advertisment