ये हैं साल 2025 में T20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, लिस्ट में सिर्फ एक भारतीय

Year Ender 2025: साल 2025 में गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों ने खूब धमाल मचाए और नए-नए रिकॉर्ड बनाए. चलिए जानते हैं कि साल 2025 में टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप-5 बल्लेबाज कौन हैं.

Year Ender 2025: साल 2025 में गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों ने खूब धमाल मचाए और नए-नए रिकॉर्ड बनाए. चलिए जानते हैं कि साल 2025 में टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप-5 बल्लेबाज कौन हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Abhishek Sharma

Abhishek Sharma

Year Ender 2025: साल 2025 क्रिकेट के लिहाज से काफी शानदार रहा है. टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी और फिर एशिया कप का खिताब जीता. वहीं दुनिया के कई खिलाड़ियों ने टी20 इंटरनेशनल में कई रिकॉर्ड बनाए औक ध्वस्त किए. भारत की ओर से टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी पारी अभिषेक शर्मा ने खेली. तो चलिए साल 2025 में टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं.

Advertisment

मोहम्मद ईशान (160)

साल 2025 में टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड स्पेन के बल्लेबाज मोहम्मद ईशान के नाम है. उन्होंने 7 दिसंबर को क्रोएशिया के खिलाफ 63 गेंदों पर 160 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने कुल 17 छक्के और 5 चौके लगाए थे.  

फिल साल्ट (141*)

टी20 इंटरनेशनल में साल 2025 में सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में इंग्लैंड के फिल साल्ट दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 12 सितंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 60 गेंदों पर नाबाद 141 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 15 चौके और 8 छक्के लगाए थे.

अभिषेक शर्मा (135)

भारतीय स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा इस साल 2025 में टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में अभिषेक शर्मा तीसरे नंबर पर हैं. अभिषेक शर्मा ने 2 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ 54 गेंदों पर 135 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 13 छक्के और 7 चौके लगाए हैं.

जन फ्रीलिंक (134)

नामीबिया के बल्लेबाज जन फ्रीलिंक साल 2025 में सबसे बड़ी टी20 इंटरनेशनल पारी खेलने के मामले में चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने नाइजीरिया के खिलाफ 65 गेंदों पर 134 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उनके बल्ले से 15 चौके और 6 छक्के निकले थे. 

डेवाल्ड ब्रेविस (125*)

साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस इस मामले में पांचवे नंबर पर हैं. उन्होंने 12 अगस्त को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 56 गेंदों पर 125 रनों की नाबाद पारी खेली थी. इस दौरान ब्रेविस ने 8 चौके और 12 छक्के लगाए थे. 

यह भी पढ़ें:  IPL 2026: लखनऊ के ये 3 घातक तेज गेंदबाज बल्लेबाजों की बढ़ाएंगे मुश्किलें, ऋषभ पंत का काम होगा आसान

abhishek sharma
Advertisment