/newsnation/media/media_files/2025/12/30/indian-womens-cricket-team-2025-12-30-14-53-52.jpg)
Indian Womens cricket Team Photograph: (C/BCCI)
Womens T20 Ranking: आईसीसी की ओर से ताजा महिला रैंकिंग जारी की गई है. भारत का दबदबा एक बार फिर देखने के लिए मिला है. टी20 महिला बैटिंग रैंकिंग में भारत की सलामी बैटर शेफाली वर्मा ने जलवा बिखेरा है. उन्होंने चार स्थान की छलांग लगाई है और छठे स्थान पर पहुंच गई है. उन्होंने श्रीलंका की चमारी अथापथु, साउथ अफ्रीका की तजमिन ब्रिट्स, न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स और अपनी हमवतन जेमिमा रोड्रिग्ज को पीछे छोड़ दिया है. अब जेमिमा 10वें स्थान पर पहुंच गई हैं, जबकि स्मृति मंधाना तीसरे स्थान पर हैं.
टी20 महिला रैंकिंग में शेफाली का जलवा
शेफाली वर्मा को श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की घरेलू टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है. अब भारत की ये युवा खिलाड़ी लेटेस्ट आईसीसी महिला टी20 बैटर रैंकिंग में टॉप स्थान के करीब पहुंच गई हैं. इस समय शेफाली 736 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ छठे स्थान पर हैं.
शेफाली मिताली राज के बाद टी20 बैटर के लिए टॉप रैंकिंग हासिल करने वाली दूसरी भारतीय खिलाड़ी बनी थीं, उन्होंने 2020 में ये मुकाम हासिल किया था. शेफाली ने महिला क्रिकेट विश्व कप फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीतने के बाद अपना शानदार प्रदर्शन श्रीलंका सीरीज में भी जारी रखा है.
Several Indian stars are on the rise in the latest ICC Women's T20I rankings update 📈https://t.co/dxxUllCc98
— ICC (@ICC) December 30, 2025
टॉप 10 में स्मृति और जेमिमा का दबदबा
स्मृति मंधाना के 767 रेटिंग प्वाइंट्स हैं और वो तीसरे स्थान पर है, जबकि जेमिमा 634 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ 10वें स्थान पर बनी हुई हैं. टॉप 10 में भारत की तीन महिला खिलाड़ियों का दबदबा कायम है. शेफाली अब ऑस्ट्रेलिया की टॉप रैंक वाली बल्लेबाज बेथ मूनी से सिर्फ 60 रेटिंग पॉइंट पीछे हैं. भारत की 22 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष तिरुवनंतपुरम में श्रीलंका के साथ सीरीज के चौथे मैच में 40* रन की नाबाद पारी के बाद सात स्थान ऊपर चढ़कर कुल मिलाकर 20वें स्थान पर पहुंच गई हैं.
रेणुका सिंह ने मचाया रैंकिंग में धमाल
टी20 गेंदबाजों की रैंकिंग में रेणुका सिंह ठाकुर को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है. रेणुका ने श्रीलंका सीरीज के तीसरे मैच में टीम में वापसी करते हुए 4 विकेट लिए, जिसकी बदौलत वो 8 पायदान ऊपर चढ़कर छठे स्थान पर पहुंच गईं हैं. रेणुका के 705 रेटिंग प्वाइंट्स है. दीप्ति शर्मा 738 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ नंबर 1 टी20 गेंदबाज बनी हुई हैं.
ये खबर भी पढ़ें : IND W vs SL W: तिरुवनंतपुरम की पिच पर बल्लेबाज या गेंदबाज कौन बिखेरेगा जलवा, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us