IND W vs SL W: तिरुवनंतपुरम की पिच पर बल्लेबाज या गेंदबाज कौन बिखेरेगा जलवा, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

IND W vs SL W 5th T20: भारतीय महिला क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ आज तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलने वाली है. आइए उससे पहले पिच रिपोर्ट के बारे में जानते हैं.

IND W vs SL W 5th T20: भारतीय महिला क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ आज तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलने वाली है. आइए उससे पहले पिच रिपोर्ट के बारे में जानते हैं.

author-image
Ashik Kumar
New Update
IND W vs SL W

IND W vs SL W Photograph: (X/ BCCI Womens)

IND W vs SL W: भारत और श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीमों के बीच आज यानी मंगलवार (30 दिसंबर) को 5 मैचों की टी-20 सीरीज का अंतिम मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7 बजे से खेला जाने वाला है. इस सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम 4-0 से आगे हैं. टीम इंडिया ने सीरीज के अब तक के सभी मुकाबले अपने नाम किए हैं. इस मैदान पर खेले गए तीसरे और चौथे टी20 में भी भारत ने जीत हासिल की थी. अब हरमनप्रीत कौर की टीम के पास श्रीलंका के खिलाफ क्लीन स्वीप करने का मौका होगा. तो आइए उससे पहले हम आपको तिरुवनंतपुरम की पिच रिपोर्ट के बारे में बताते हैं.

Advertisment

पिच रिपोर्ट

तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होती है. यहां की पिच रनों से भरपूर है, जिसका सबूत पिछले मैच में देखने को मिला, जब टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रिकॉर्ड 221 रन बनाए. इस पिच पर नई गेंद के साथ तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलती है, यहां नई गेंद से रेणुका सिंह ठाकुर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए बॉल को स्विंग कराया है और विकेट चटकाए हैं. बॉल पुरानी होने के बाद स्पिनर्स को भी मदद करती है. 

कैसे हैं ग्रीनफील्ड के टी20 आंकड़े

तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम पर ओवरऑल 6 टी20 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान 3 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि 3 मुकाबले दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं. इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 151 और दूसरी पारी का औसत स्कोर 140 रन है. इस पिच पर उच्चतम स्कोर 324 है, जबकि न्यूनतम स्कोर 65 है. अब टीम इंडिया के बल्लेबाजों के पास ग्रीनफील्ड स्टेडियम पर एक बार फिर रनों का अंबार लगाने का मौका होगा. वहीं भारतीय गेंदबाज बॉल के साथ धमाल मचाना चाहेंगे. 

भारत और श्रीलंका की संभावित प्लेइंग-11

भारत : स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेहा राणा, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, वैष्णवी शर्मा, रेणुका ठाकुर और श्री चरणी.

श्रीलंका : हर्षिता समाराविक्रमा, हासिनी परेरा, चमारी अथापथु (कप्तान), कविशा दिलहारी, इमेशा दुलानी, नीलाक्षिका सिल्वा, मालशा शेहानी, कौशानी नुथ्यांगना (विकेटकीपर), रश्मिका सेवंडी, काव्या कविंदी और निमाशा मदुशानी.

ये भी पढ़ें :स्मृति मंधाना के निशाने पर शुभमन गिल का बड़ा रिकॉर्ड, साल के आखिरी मैच में हो सकता है कमाल

Harmanperrt Kaur smrti mandhaana IND W vs SL W
Advertisment