स्मृति मंधाना के निशाने पर शुभमन गिल का बड़ा रिकॉर्ड, साल के आखिरी मैच में हो सकता है कमाल

INDW vs SLW: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना के लिए साल 2025 बेहद खास रहा है. श्रीलंका के खिलाफ उनके पास इतिहास रचने का बड़ा मौका है.

INDW vs SLW: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना के लिए साल 2025 बेहद खास रहा है. श्रीलंका के खिलाफ उनके पास इतिहास रचने का बड़ा मौका है.

author-image
Mohit Kumar
एडिट
New Update
स्मृति मंधाना के निशाने पर शुभमन गिल का बड़ा रिकॉर्ड, साल के आखिरी मैच में हो सकता है कमाल

स्मृति मंधाना के निशाने पर शुभमन गिल का बड़ा रिकॉर्ड, साल के आखिरी मैच में हो सकता है कमाल Photograph: (Source - Shubman Gill/X)

INDW vs SLW: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना के लिए साल 2025 बेहद खास रहा है. टीम इंडिया ने 52 साल के लंबे इंतजार के बाद विश्वकप जीता, स्मृति टूर्नामेंट में दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बनीं. मौजूदा समय में भारत और श्रीलंका के बीच 5 मैच की टी20 सीरीज खेली जाने वाली है, जिसका आखिरी मुकाबला आज यानि 30 दिसंबर कॉ खेला जाने वाला है. मंधाना के पास इस मैच में शुभमन गिल का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है. 

Advertisment

स्मृति मंधाना के पास सुनहरा मौका 

दरअसल, स्मृति मंधाना के पास साल 2025 में पुरुष और महिला क्रिकेट दोनों में सबसे ज्यादा रन बनाने का मौका है. फिलहाल इस रेस में शुभमन गिल उनसे आगे हैं, इस साल उनके बल्ले से 1764 रन बनाए हैं. जबकि स्मृति 1703 रन अपने नाम कर चुकी हैं. यानि मंगलवार को 62 रन बनाने के साथ ही वह एक कलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगी. उनके मौजूदा फॉर्म को देखकर यह संभव नजर आता है. 

चौथे टी20 में दिखाया दम 

स्मृति मंधाना ने श्रीलंका के खिलाफ चौथे टी20 में दम दिखाया था, उन्होंने 48 गेंदों में 80 रन की धुआंधार पारी खेली. उनके बल्ले से 11 चौके और 3 छक्के देखने को मिले. स्मृति की पारी के दम पर टीम इंडिया ने 221 रन बोर्ड पर लगाए. इस पारी के साथ उन्होंने महिला क्रिकेट में सबसे तेज 10 हजार रन पूरे करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. वह ऐसा करने वाली भारत की दूसरी और दुनिया की चौथी बल्लेबाज बन चुकी हैं. 

कितने बजे से शुरू होगा मैच? 

इसके साथ ही आपको बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच 5वां टी20 मैच तिरुवन्तपुरम में खेला जाएगा. मुकाबले की शुरुआत भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजे से हो जाएगी. आप  इसे सटार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो हॉटस्टार पर लाइव देख सकते हैं. टीम इंडिया के पास 5-0 से सीरीज अपने नाम करने का मौका है. 

यह भी पढ़ें - IND vs SL: दीप्ति शर्मा के पास T20I में इतिहास रचने का मौका, बस लेने होंगे सिर्फ एक विके

indw vs slw
Advertisment