IND vs PAK: शाहीन अफरीदी ने बचाई पाकिस्तान की लाज, आखिरी में 4 छक्के लगाकर इतना तक पहुंचाया स्कोर

IND vs PAK: एशिया कप 2025 के मैच में पाकिस्तान ने भारत को 128 रनों का लक्ष्य दिया है. आखिरी में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने 4 छक्के लगाकर पाकिस्तान के स्कोर को 127 तक पहुंचाया.

IND vs PAK: एशिया कप 2025 के मैच में पाकिस्तान ने भारत को 128 रनों का लक्ष्य दिया है. आखिरी में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने 4 छक्के लगाकर पाकिस्तान के स्कोर को 127 तक पहुंचाया.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs PAK

IND vs PAK Photograph: (Social Media)

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का मैच दुबई के मैदान पर खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 9 विकेट पर 127 रन बनाए. भारतीय गेंदबाजों के सामने पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने सरेंडर कर दिया था. एक समय ऐसा लगा कि पाकिस्तान का स्कोर 100 भी पार नहीं होगा, लेकिन तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने आखिरी में 4 छक्के लगाकर पाकिस्तान के स्कोर को सम्मानजक पर पहुंचाया.

पाकिस्तान की रही थी बेहद ही खराब शुरुआत

Advertisment

भारत के खिलाफ एशिया कप 2025 के मैच में पाकिस्तानी बल्लेबाजों का बेहद ही खराब प्रदर्शन देखने को मिला. भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान बैटिंग लाइनअप को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया. सैम अयूब (0), मोहम्मद हरिस (3), फखर जमान (40), कप्तान सलमान अली आगा (3) हसन नवाज (5), मोहम्मद नवाज (0), फहीम अशरफ (11) और सुफियान मुकीम (10) रन बनाकर पवेलियन लौट चुके थे. पाकिस्तान ने 97 रन के स्कोर पर ही 8 विकेट गंवा दिए थे.

शाहीन अफरीदी ने आखिरी में जड़े 4 छक्के

इसके बाद ऐसा लगा कि पाकिस्तान की टीम शायद 100 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी, लेकिन नंबर-9 पर बल्लेबाजी करने उतरे पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने धमाकेदार पारी खेली. शाहीन ने आखिरी के 3 ओवर में शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने इस दौरान कुल 4 छक्के लगाए और पाकिस्तान की टीम का स्कोर 127 तक पहुंचाया. शाहीन अफरीदी ने सिर्फ 16 गेंदों पर नाबाद 33 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 4 छक्के लगाए. 

कुलदीप यादव ने लिए 3 विकेट

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट चटकाए. जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. वहीं टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने भी 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. जबकि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और वरुण चक्रवर्ती को 1-1 सफलता मिली.  

यह भी पढ़ें: एशिया कप का एक बार Boycutt कर चुका है भारत, इतने साल पहले हुआ था ऐसा

यह भी पढ़ें: वनडे टीम में रोहित-कोहली नहीं शामिल, BCCI ने किया ऑस्ट्रेलिया ए सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान

Shaheen Afridi Kuldeep Yadav hardik pandya IND vs PAK Asia Cup 2025
Advertisment