/newsnation/media/media_files/2025/11/02/shafali-verma-fifty-2025-11-02-18-16-36.jpg)
Shafali Verma Fifty: शेफाली वर्मा ने फाइनल में मचाया धमाल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ जड़ दी तूफानी फिफ्टी Photograph: (X)
Shafali Verma Fifty: भारत और साउथ अफ्रीका आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में आमने-सामने है. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत बेहद शानदार रही है. ओपनर शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने मिलकर साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. इस दौरान शेफाली ने लाजवाब बैटिंग करते हुए अर्धशतक जड़ दिया. अपनी पारी के दौरान युवा बल्लेबाज ने कुछ बेहद आकर्षक शॉट खेले.
शेफाली वर्मा ने फाइनल में जड़ी फिफ्टी
शेफाली वर्मा ने आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 के दौरान टीम इंडिया में 'वाइल्ड कार्ड' एंट्री मारी. उन्हें चोटिल प्रतिका रावल की जगह स्क्वॉड में शामिल किया गया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में हालांकि वह सस्ते में पवेलियन लौट गई. मगर फाइनल में जब भारतीय महिला टीम को सबसे ज्यादा दरकार थी, तब शेफाली वर्मा ने महज 49 गेंदों पर ताबड़तोड़ फिफ्टी जड़ दी.
पारी का आगाज करने उतरी ये युवा खिलाड़ी शुरू से ही विपक्षी गेंदबाजों पर हावी रहीं. जहां अपनी पारी के दौरान भारतीय खिलाड़ी ने कई बेहतरीन शॉट खेले. फिलहाल वह 58 गेंदों पर 63 रन बनाकर नाबाद हैं. राइट हैंड बैटर ने अब तक 6 चौके व एक छक्का लगाया है. साथ ही इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट करीब 110 का रहा है.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS 3rd T20I: अर्शदीप के बाद वॉशिंगटन सुंदर ने निकाला ऑस्ट्रेलिया का दम, भारत ने जीता तीसरा टी20
टीम इंडिया को दी शानदार शुरुआत
मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी. उनकी शुरुआत लाजवाब रही. टीम की दोनों सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने मिलकर पहले विकेट के लिए 17.4 ओवर में 104 रनों की साझेदारी की.
भारतीय उपकप्तान स्मृति 58 बॉल पर 45 रन बनाकर आउट हुईं. उनके जाने के बाद पिछले मैच की शतकवीर जेमिमा रोड्रिग्ज क्रीज पर उतरी हैं. समाचार लिखे जाने तक भारतीय टीम ने एक विकेट खोकर 130 रन बना लिए थे.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
Packing a punch 👊
— BCCI Women (@BCCIWomen) November 2, 2025
An excellent FIFTY from Shafali Verma 👌
1⃣0⃣0⃣ up for #TeamIndia
Updates ▶ https://t.co/TIbbeE5t8m#WomenInBlue | #CWC25 | #INDvSA | #Final | @TheShafaliVermapic.twitter.com/F0NUgDOknn
ये भी पढ़ें: IND-A vs SA-A: ऑस्ट्रेलिया सीरीज में व्यस्त थे सभी, उधर ऋषभ पंत की कप्तानी में इंडिया ए ने साउथ अफ्रीका को हराया
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us