IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का आखिरी और 5वां मुकाबला केनिंग्टन ओवल के मैदान पर खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया पहली पारी में 224 रन पर ही सिमट गई है और इंग्लैंड की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. इस बीच दूसरे दिन के खेल के सेशंस से जुड़ी अहम अपडेट सामने आई है.
पहले दिन बारिश ने बिगाड़ा था खेल का मजा
इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे ओवल टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने पहले दिन 204/6 रन बनाए थे. पहले दिन बारिश ने बाधा डाली थी, जिसके चलते सिर्फ 68 ओवर का ही खेल हो पाया था. अब उसका भुगतान करने के लिए ऑफिशियल्स ने फैसला लिया और दूसरे दिन के खेल में 30 मिनट जोड़ दिए गए हैं, जिससे मैच के दूसरे दिन के खेल का रोमांच बढ़ेगा.
सेशन टाइमिंग पर एक नजर
Hours of play - Day 2
मॉर्निंग सेशन: 11:00 - 13:00
लंच: 13:00 - 13:40
ऑफ्टरनून सेशन: 13:40 - 15:55
टी: 15:55 - 16:15
ईवनिंग सेशन: 16:15 - 18:30
भारत ने पहली पारी में बनाए 224 रन
ओवल टेस्ट मैच के पहले दिन के अंत तक भारत का स्कोर 204/6 था. करुण नायर और वॉशिंगटन सुंदर क्रीज पर सेट थे और ऐसा लग रहा था कि वह बड़ा स्कोर बनाएंगे और भारतीय स्कोरबोर्ड को चलाएंगे. मगर, इंग्लिश गेंदबाजों ने ऐसा होने नहीं दिया. सबसे पहले तो जोश टंग ने नायर को 57(109) रन पर चलता किया.
फिर अगले ही ओवर में सुंदर भी 26(55) रन पर पवेलियन लौट गए. इसके बाद मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा तो अपना खाता भी नहीं खोल सके और शून्य पर ही आउट हुए. इस तरह भारत ने पहली पारी में 69.4 ओवर बल्लेबाजी की और 224 रन बोर्ड पर लगाए.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: ओवल टेस्ट में टीम इंडिया ने दोहराई अपनी गलती, 224 पर ही सिमट गई पूरी टीम
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: पांचवें टेस्ट के पहले ही दिन मुश्किलों में घिरी इंग्लैंड, टीम का सबसे अनुभवी बॉलर हुआ चोटिल