IND vs ENG: इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे ओवल टेस्ट मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी इकाई एक बार फिर फ्लॉप रही और पूरी टीम महज 224 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम ने पहले दिन 204/6 रन बनाए थे, लेकिन दूसरे दिन की शुरुआत में ही टीम इंडिया ऑलआउट हो गई.
भारत ने पहली पारी में बनाए 224 रन
ओवल टेस्ट मैच के पहले दिन के अंत तक भारत का स्कोर 204/6 था. करुण नायर और वॉशिंगटन सुंदर क्रीज पर सेट थे और ऐसा लग रहा था कि वह बड़ा स्कोर बनाएंगे और भारतीय स्कोरबोर्ड को चलाएंगे. मगर, इंग्लिश गेंदबाजों ने ऐसा होने नहीं दिया. सबसे पहले तो जोश टंग ने नायर को 57(109) रन पर चलता किया.
फिर अगले ही ओवर में सुंदर भी 26(55) रन पर पवेलियन लौट गए. इसके बाद मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा तो अपना खाता भी नहीं खोल सके और शून्य पर ही आउट हुए. इस तरहह भारत ने पहली पारी में 69.4 ओवर बल्लेबाजी की और 224 रन बोर्ड पर लगाए.
Gus Atkinson ने लिए फाइव विकेट हॉल
इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशान किया और बड़ा स्कोर बनाने से रोका. इस दौरान Gus Atkinson ने फाइव विकेट हॉल लिया. वहीं, जोश टंग ने 3 और क्रिस वोक्स ने 1 विकेट चटकाए. इस तरह इंग्लैंड के गेंदबाज भारत को 224 रन पर रोकने में सफल रहे.
भारत ने दोहराई पुरानी गलती
इंग्लैंड के साथ खेली जा रहगी 5 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 1-2 से पीछे है. ऐसे में ओवल टेस्ट जीतकर वह सीरीज को 2-2 से बराबर करना चाहेगी. लेकिन, ओवल टेस्ट में भी भारत ने अपनी पुरानी गलती दोहराई और पूरी टीम 224 पर ही ऑलआउट हो गई, जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ सकता है. अब भारत की वापसी गेंदबाजों पर निर्भर है. देखने वाली बात होगी कि पहली पारी में भारतीय गेंदबाज इंग्लैंड को कितने रन पर ऑलआउट कर पाती है.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: LIVE मैच में हुई गड़बड़, हां-हां ना-ना करते-करते RUN-OUT हो गए शुभमन गिल, वीडियो वायरल