/newsnation/media/media_files/2025/06/22/second-day-first-session-england-score-327-runs-team-india-have-144-runs-lead-in-leeds-test-ind-vs-eng-2025-06-22-17-43-13.jpg)
third day first session england score 327 runs team india have 144 runs lead in leeds test IND vs ENG Photograph: (Social Media)
IND vs ENG: लीड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का पहला सेशन मिला-जुला रहा. भारत को कुछ विकेट मिले, तो इंग्लैंड ने रन भी बनाए. इंग्लैंड का स्कोर 327/5 तक पहुंच गया है, लेकिन भारत के पास अभी भी 144 रनों की लीड है, जिसने टीम इंडिया को अभी भी इस मैच में बनाए रखा है.
मिला-जुला रहा पहला सेशन
लीड्स टेस्ट के तीसरे दिन के पहले सेशन की शुरुआत ओली पोप के विकेट के साथ हुई, जिन्हें तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद मोहम्मद सिराज ने कप्तान बेन स्टोक्स को 20(52) रन पर चलता किया. पहले सेशन में 120 रन बने और 2 विकेट गिरे. इंग्लैंड का स्कोर 327/5 है, लेकिन भारत अभी भी 144 रन आगे है. इसलिए ये कहना गलत नहीं होगा कि पहला सेशन मिला-जुला रहा.
Lunch on Day 3 at Headingley!
— BCCI (@BCCI) June 22, 2025
2⃣ wickets for #TeamIndia in the First Session! 👍
We will be back for the Second Session soon! ⌛️
Updates ▶️ https://t.co/CuzAEnAMIW#ENGvINDpic.twitter.com/D6aKFouR8a
भारत ने पहली पारी में बनाए
लीड्स टेस्ट में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम ने सानदार बल्लेबाजी की और 471 रन बोर्ड पर लगाए. भारत की तरफ से 3 बल्लेबाजों ने शतक लगाया. यशस्वी जायसवाल, कप्तान शुभमन गिल और ऋषभ पंत. 3 शतकों की बदौलत भारत ने बोर्ड पर 471 रनों का एक बड़ा स्कोर लगाया. मगर, गौर करने वाली बात ये भी है कि भारत ने आखिरी 6 विकेट सिर्फ 41 रनों पर गंवा दिए थे.
टीम इंडिया को विकेट की दरकार
भारत ने बल्लेबाजी तो अच्छी की है, लेकिन गेंदबाजी में संघर्ष कर रही है. यदि भारत को अब इस मैच में पकड़ बनाए रखनी है, तो विकेट चटकाने होंगे. पहले दिन जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट लिए थे. वहीं, दूसरे दिन प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज ने एक-एक विकेट चटकाए.
ये भी पढ़ें: BCCI नहीं ये बोर्ड देता है अपने क्रिकेटर्स को 25 करोड़ की सालाना सैलरी, नाम शायद ही जानते हों आप
ये भी पढ़ें:आलीशान घर, लग्जरी गाड़ियां, जी रहे हैं ड्रीम लाइफ, जानें कितनी है जसप्रीत बुमराह की नेट वर्थ?
ये भी पढ़ें:रईसों वाले सारे शौक रखते हैं शुभमन गिल, इन तरीकों से करते हैं मोटी कमाई, जानें नेट वर्थ है कितनी
ये भी पढ़ें:IND vs ENG: 72 गेंदों के बाद प्रसिद्ध कृष्णा को मिला विकेट, इंग्लैंड के शतकवीर बैटर को बनाया अपना शिकार