/newsnation/media/media_files/2026/01/27/scotland-team-has-announced-for-t20-world-cup-2026-richie-berrington-named-as-captain-2026-01-27-07-23-56.jpg)
बांग्लादेश की जगह T20 वर्ल्डकप 2026 खेलने वाली स्कॉटलैंड ने किया टीम का ऐलान, 38 वर्षीय खिलाड़ी को बनाया कप्तान Photograph: (Image Source - Scotland Cricket/X)
T20 World Cup 2026: 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में टी20 वर्ल्डकप 2026 की शुरुआत होने वाली है. टूर्नामेंट के आगाज में अब सिर्फ 10 दिनों का समय शेष है, इससे पहले बांग्लादेश की जगह लेने वाली स्कॉटलैंड ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. उन्होंने 38 वर्षीय अनुभवी खिलाड़ी रिची बेरिंगटन को कप्तान नियुक्त किया है. मुख्य 15 सदस्यीय टीम के साथ 2 ट्रैवलिंग रिजर्व और 3 नॉन ट्रैवलिंग रिजर्व भी चुने गए हैं.
स्कॉटलैंड ने जाहिर की खुशी
टी20 वर्ल्डकप 2026 में अचानक एंट्री मिलने से स्कॉटलैंड के हेडकोच ओवन डॉकिंस ने खुशी का इजहार किया है. उन्होंने कहा कि बीते 48 घंटे उतार चढ़ाव भरे रहे हैं लेकिन टीम प्रबंधन खिलाड़ियों की देख-रेख में कोई कमी नहीं छोड़ रहा है. उन्होंने कहा,
"स्कॉटलैंड क्रिकेट से जुड़े सभी सदस्यों के लिए बीते 48 घंटे बेहद उतार चढ़ाव भरे रहे हैं.मैं स्टीव, ट्रूडी लिंडब्लेड और संस्था में मौजूद सभी लोग खिलाड़ियों की सुविधा के लिए मजबूती से काम कर रहे हैं. टी20 वर्ल्डकप 2026 का हिस्सा बनकर हम सभी खुश हैं."
Introducing your Scotland squad heading to the ICC Men's #T20WorldCup in India and Sri Lanka 🤩
— Cricket Scotland (@CricketScotland) January 26, 2026
➡️ https://t.co/cmtJB52phQpic.twitter.com/2EQgZb5CdH
टी20 वर्ल्डकप 2026 के लिए स्कॉटलैंड टीम
स्कॉटलैंड - रिची बेरिंगटन, टॉब ब्रूस, मैथ्यू क्रॉस, ब्रेडली करी, ओलिवर डेविडसन, क्रिस ग्रीव्स, जैनूल्लाह एहसान, माइकल जोंस, माइकल लीस्क, फिनले मैक्रीथ, ब्रेंडन मैकमुलन, जॉर्ज मुनसे, साफ्यान शरीफ, मार्क वाट और ब्रेडली व्हील.
ट्रेवलिंग रिजर्व - जेसपर डेविडसन, जैक जार्विस
नॉन ट्रेवलिंग रिजर्व - मैकेंजी जोंस, क्रिस मैकब्राइड और चार्ली टियर.
टी20 वर्ल्डकप 2024 में कैसा रहा प्रदर्शन?
वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में हुए टी20 वर्ल्डकप 2024 में स्कॉटलैंड का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. यह टीम नामीबिया और ओमान के खिलाफ जीत दर्ज करने में कामयाब हुई, लेकिन ऑस्ट्रेलिया से 5 विकेटों की हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला बारिश कके चलते रद्द कर दिया गया. इस मैच में 10 ओवर में 90 रन बनाकर टीम मजबूत स्थिति में थी.
यह भी पढ़ें - पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप को लेकर किया बड़ा ऐलान, PM शहबाज शरीफ से मिले थे PCB चीफ मोहसिन नकवी
बांग्लादेश के बाहर होने पर मिली जगह
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा कारणों के हवाला देते हुए अपने मुकाबले भारत से श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग की थी. लेकिन शॉर्ट नोटिस होने के कारण आईसीसी ने उनकी एक नहीं मानी, वहीं बीसीबी अपनी जिद्द पर अड़ा रहा और टूर्नामेंट का बहिष्कार कर दिया, ऐसे में आईसीसी ने रैंकिंग के आधार पर स्कॉटलैंड को जगह दी. नीचे आप इस टीम का शेड्यूल देख सकते हैं.
| मैच नं. | तारीख | मुकाबला | शहर | स्टेडियम |
|---|---|---|---|---|
| 1 | 07 फरवरी 2026 | स्कॉटलैंड vs वेस्टइंडीज | कोलकाता | ईडन गार्डन्स |
| 2 | 09 फरवरी 2026 | स्कॉटलैंड vs इटली | कोलकाता | ईडन गार्डन्स |
| 3 | 14 फरवरी 2026 | स्कॉटलैंड vs इंग्लैंड | कोलकाता | ईडन गार्डन्स |
| 4 | 17 फरवरी 2026 | स्कॉटलैंड vs नेपाल | मुंबई | वानखेड़े स्टेडियम |
यह भी पढ़ें - T20 वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज ने किया स्क्वाड का ऐलान, 32 साल के खिलाड़ी को बनाया कप्तान
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us