/newsnation/media/media_files/2026/01/26/pakistan-cricket-team-2026-01-26-19-54-06.jpg)
Pakistan Cricket Team Photograph: (ANI)
Pakistan Cricket Team:पाकिस्तान अपनी नौटंकी के लिए दुनियाभर में मशहूर है, लेकिन पाकिस्तान को हर बार मुंह की खानी पड़ती है. इस बार भी पाकिस्तान के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है. काफी ड्रामे के बाद पाकिस्तान ने आखिरकार फैसला किया है कि वो टी20 वर्ल्ड कप 2026 का बॉयकॉट नहीं करेगा और टूर्नामेंट में खेलेगा. पाकिस्तान के पीएम के साथ मुलाकात के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी ने इस बात का ऐलान किया है.
मोहसिन नकवी और शहबाज शरीफ के बीच हुई मुलाकात
PCB चीफ मोहसिन नकवी ने एक दिन पहले कहा था कि वो अपने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से हरी झंडी मिलने का इंतजार कर रहे हैं. PM से मुलाकात के बाद ही इसका फैसला लिया जाएगा कि टीम वर्ल्ड कप खेलने जाएगी या नहीं. पाकिस्तान के पीएम विदेशी दौरे पर थे, लेकिन 26 जनवरी की शाम को वो लौट आए थे. इसके बाद मोहसिन नकवी ने उनसे मुलाकात की और काफी देर दोनों की चर्चा हुई. उसके बाद पाकिस्तान के टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने का ऐलान किया गया.
15 फरवरी को भारत और पाकिस्तान की होगी भिड़ंत
पाकिस्तान मीडिया के हवाले से खबर आई थी कि पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप का बहिष्कार तो नहीं करेगा, लेकिन वो भारत के खिलाफ मैच खेलने से मना कर सकता है, लेकिन अब दोनों टीमों के बीच मुकाबला खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत 15 फरवरी को टी20 वर्ल्ड कप में होगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलंबो में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: अभिषेक शर्मा के बैट क्यों चेक कर रहे थे न्यूजीलैंड के खिलाड़ी? जानें पूरा मामला
पाकिस्तान श्रीलंका में खेलेगा अपना मैच
टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से हो रही है. जबकि 8 मार्च को फाइनल मैच खेला जाएगा. भारत और श्रीलंका की मेजबानी में यह टूर्नामेंट खेला जाएगा. पाकिस्तान की टीम अपना मैच श्रीलंका में खेलेगी. पाकिस्तान सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचता है, तो श्रीलंका में ही वो अपना मैच खेलेगा.
यह भी पढ़ें: 'मेन कोर्स तो इस दिन से होगा शुरू...', IND vs NZ T20 सीरीज को लेकर सुनील गावस्कर का मजेदार बयान
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us