अभिषेक शर्मा के बैट क्यों चेक कर रहे थे न्यूजीलैंड के खिलाड़ी? जानें पूरा मामला

Abhishek Sharma: अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 20 गेंदों पर 68 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाड़ी अभिषेक शर्मा की बैट को परखते नजर आए.

Abhishek Sharma: अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 20 गेंदों पर 68 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाड़ी अभिषेक शर्मा की बैट को परखते नजर आए.

author-image
Roshni Singh
New Update
Abhishek Sharma

Abhishek Sharma Photograph: (X)

Abhishek Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में ऐसी तूफानी बल्लेबाजी कि दुनिया हैरान रह गई. न्यूजीलैंड के दिए 154 रनों के लक्ष्य को टीम इंडिया ने 2 विकेट गंवाकर 10 ओवर में ही हासिल कर लिया. अभिषेक शर्मा पहले सिर्फ 14 गेंदों पर अपना फिफ्टी पूरा किया. इसके बाद 20 गेंदों पर नाबाद 68 रनों की विस्फोटक पारी खेली. जिसके बाद अभिषेक शर्मा एक बार फिर सुर्खियों में छा गए.

Advertisment

न्यूजीलैंड खिलाड़ी अभिषेक शर्मा के बैट परखते आए नजर

इसी बीच न्यूजीलैंड खिलाड़ियों की एक हरकत भी चर्चा में आ गई. दरअसल मैच जिताकर जब अभिशेक शर्मा मैदान से लौट रहे थे, तभी मैदान पर न्यूजीलैंड के कुछ खिलाड़ी अभिषेक के बैट को परखते नजर आए, जैसे उनके बैट में स्प्रिंग लगी हो. इस दौरान न्यूजीलैंड के खिलाड़ी अभिषेक से बात भी करते नजर आएं. हालांकि वीडियो देखकर लग रहा है कि न्यूजीलैंड के प्लेयर्स मिचेल सैंटनर, जैकब डफी और डेवोन कॉनवे अभिषेक शर्मा के साथ मजाक कर रहे थे. 

बता दें कि साल 2003 के वर्ल्ड कप में पहली बार स्प्रिंग वाली बैट चर्चा में आई थी. जब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग ने भारत के खिलाफ 140 रनों की शानदार पारी खेली थी. अब अभिषेक शर्मा जिस अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं, उसे देख हर कोई हैरान हो जा रहा है. 

युवराज सिंह के बाद T20I में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने अभिषेक शर्मा

अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 14 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की. बता दें कि टी20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से ये दूसरी सबसे तेज फिफ्टी है. पहले नंबर पर युवराज सिंह सिंह, जिन्होंने 2007 टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 12 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था. अब युवराज सिंह के चेले अभिषेक शर्मा दूसरे नंबर पर आ गए हैं. वहीं तीसरे नंबर पर हार्दिक पांड्या हैं, जिन्होंने 16 गेंदों में अर्धशतक लगाया था. 

यह भी पढ़ें:  तिलक वर्मा को लेकर BCCI ने दिया बड़ा अपडेट, श्रेयस अय्यर पर भी हुआ खुलासा

Yuvraj Singh abhishek sharma
Advertisment