तिलक वर्मा को लेकर BCCI ने दिया बड़ा अपडेट, श्रेयस अय्यर पर भी हुआ खुलासा

Tilak Verma: भारतीय स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ बचे 2 टी20 मैचों से भी बाहर हो गए हैं. BCCI ने इसी जानकारी दी है. वहीं श्रेयस अय्यर स्क्वाड में बने रहेंगे.

Tilak Verma: भारतीय स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ बचे 2 टी20 मैचों से भी बाहर हो गए हैं. BCCI ने इसी जानकारी दी है. वहीं श्रेयस अय्यर स्क्वाड में बने रहेंगे.

author-image
Roshni Singh
New Update
Tikar Verma Shreyas Iyer

Tikar Verma Shreyas Iyer Photograph: (X/BCCI)

Tikak Verma: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज जारी है. इसी बीच चौथे टी20 मैच से पहले बीसीसीआई ने एक बड़ा ऐलान किया है. BCCI ने बताया है कि तिलक वर्मा बचे 2 टी20 मैचों से बाहर हो गए हैं. श्रेयस उनकी जगह स्क्वाड का हिस्सा बने रहेंगे. हालांकि बीसीसीआई ने इस बात की भी जानकारी दी कि तिलक वर्मा ने ट्रेनिंग शुरू कर दी है. 

Advertisment

BCCI ने अपने एक बयान में कहा, "तिलक वर्मा ने फिजिकल ट्रेनिंग शुरू कर दी है. वो BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपने रिहैब कर रहे हैं और वो लगातार सुधार कर रहे हैं. हालांकि उन्हें अभी पूरी तरह से फिट होने में समय लगेगा. वो न्यूजीलैंड के खिलाफ बचे आखिरी 2 टी20 मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे."

3 फरवरी को टीम इंडिया से जुड़ेंगे तिलक वर्मा

तिलक वर्मा ने ट्रेनिंग शुरू कर दी है. यह टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है. इससे साफ है कि तिलक वर्मा टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया से जुड़ जाएंगे. BCCI ने भी जानकारी दी है कि तिलक वर्मा पूरी तरह से फिट होने के बाद 3 फरवरी को मुंबई में टीम इंडिया से जुड़ेंगे. बता दें कि 4 फरवरी को ब्रेबोर्न स्टेडियम में भारतीय टीम वार्म-अप मैच खेलेगी. 

श्रेयस अय्यर टीम का बने रहेंगे हिस्सा

BCCI ने यह भी बताया कि श्रेयस अय्यर न्यूजीलैंड के खिलाफ बचे 2 टी20 मैचों के लिए टीम इंडिया से जुड़े रहेंगे. हालांकि अय्यर को शुरुआती 3 टी20 मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला है. ऐसे में उम्मीद कम है कि उन्हें बचे 2 मैचों में मौका मिले. बता दें कि 5 टी20 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने शुरुआती 3 मैच जीतकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमा लिया है. 

चौथे और पांचवे टी20 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई.

यह भी पढ़ें:  युवराज सिंह नहीं, इस खिलाड़ी के नाम है फास्टेस्ट फिफ्टी का वर्ल्ड रिकॉर्ड, नाम शायद ही जानते हो आप

shreyas-iyer tilak verma
Advertisment