युवराज सिंह नहीं, इस खिलाड़ी के नाम है फास्टेस्ट फिफ्टी का वर्ल्ड रिकॉर्ड, नाम शायद ही जानते हो आप

Fastest Fifty World Record: क्या आपको मालूम है कि T20I क्रिकेट में फास्टेस्ट फिफ्टी बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड किसके नाम पर दर्ज है? अगर आपको लगता है कि वो खिलाड़ी युवराज सिंह हैं... तो ये खबर आपके लिए ही है...

Fastest Fifty World Record: क्या आपको मालूम है कि T20I क्रिकेट में फास्टेस्ट फिफ्टी बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड किसके नाम पर दर्ज है? अगर आपको लगता है कि वो खिलाड़ी युवराज सिंह हैं... तो ये खबर आपके लिए ही है...

author-image
Sonam Gupta
New Update
Fastest Fifty World Record

Fastest Fifty World Record

Fastest Fifty World Record: न्यूजीलैंड के साथ खेले गए तीसरे टी-20 मैच में जब से अभिषेक शर्मा ने 14 गेंदों में फिफ्टी लगाई है, तब से क्रिकेट के गलियारों में फास्टेस्ट फिफ्टी की ही चर्चा हो रही है. मगर, क्या आप जानते हैं कि T20I क्रिकेट में फास्टेस्ट फिफ्टी लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड किसके नाम पर दर्ज है? अगर आपको लगता है कि युवराज सिंह ने टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज अर्धशतक लगाया है, तो आप गलत सोच रहे हैं, क्योंकि वह इस मामले में दूसरे नंबर पर आते हैं. तो आइए जानते हैं कि आखिर T20I में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड किसके नाम पर दर्ज है?

Advertisment

किसके नाम दर्ज है फास्टेस्ट फिफ्टी का वर्ल्ड रिकॉर्ड?

T20I क्रिकेट में फास्टेस्ट फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड दीपेंद्र सिंह ऐरी के नाम पर दर्ज है. नेपाल की ओर से खेलने वाले दीपेंद्र ने 27 सितंबर 2023 में मंगोलिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले में ये वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. उस मैच में इस खिलाड़ी ने महज 9 गेंदों के अंदर अर्धशतक पूरा कर लिया था. उन्होंने ऐरी ने अपनी पारी में 10 गेंदों पर 8 छक्कों की मदद से 52 रन बनाए थे. गौर करने वाली बात है कि उन्होंने 48 रन तो उन्होंने छक्कों से ही बनाए थे.

युवराज सिंह ने 12 गेंदों में लगाई थी फिफ्टी

विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाले युवराज सिंह भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. युवी ने टी-20 वर्ल्ड कप 2007 में इंग्लैंड के साथ खेले गए मुकाबले में एक ओवर की 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाकर सिर्फ 12 गेंदों में ही अपनी फिफ्टी पूरी कर ली थी. सालों तक दुनिया का फास्टेस्ट फिफ्टी का रिकॉर्ड Yuvraj Singh के नाम दर्ज था, लेकिन 2023 में नेपाल के Dipendra Singh Airee ने सिर्फ 9 गेंदों पर सिक्स लगाया और उनका ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था.

दीपेंद्र ने तोड़ा था युवराज का 16 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड

युवराज सिंह ने टी-20 वर्ल्ड कप 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में लगातार 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाकर महज 12 गेंदों में फिफ्टी लगाई थी. तब T20I क्रिकेट में फास्टेस्ट फिफ्टी का रिकॉर्ड युवी के नाम पर दर्ज हो गया था. मगर, 16 सालों के बाद 2023 में दीपेंद्र ने युवी का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया था. इसलिए अब टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी के नाम पर दर्ज है.

ये भी पढ़ें: ये हैं फास्टेस्ट फिफ्टी लगाने वाले टॉप-5 भारतीय बल्लेबाज, दूसरे नंबर पर है अभिषेक शर्मा का नाम

Yuvraj Singh
Advertisment