/newsnation/media/media_files/2026/01/26/sunil-gavaskar-on-team-india-2026-01-26-17-11-05.jpg)
Sunil Gavaskar on Team India Photograph: (BCCI, ANI)
Sunil Gavaskar: भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 टी20 मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त ले ली है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने शुरुआती 3 मैचों में शानदार जीत दर्ज किया. अब भारतीय टीम की नजर क्लीन स्वीप करने पर होगी. इसी बीच पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया की तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज भारत के लिए वॉर्म-अप के तौर पर है.
टीम इंडिया का असली गेम 7 फरवरी से होगा शुरु
सुनील गावस्कर ने जियो हॉटस्टार शो पर बात करते हुए कहा कि यह सीरीज भारतीय टीम के लिए ऐपेटाइजर की तरह है. 7 फरवरी से मेन कोर्स की शुरुआत होगी. सीरीज जीतने के बाद सारा फोकस टी20 वर्ल्ड कप खिताब डिफेंड करने पर है. भारतीय प्लेयर्स पूरी तरह से तैयारी कर रहे हैं. खिलाड़ी किसी भी चीज को हल्के में नहीं ले रहे हैं. यह इस टीम का फोकस दिखाता है.
सुनील गावस्कर ने आगे कहा कि टीम इंडिया की गहराई और आत्मविश्वास इस बात से साफ दिखता है कि वो निचले क्रम के बल्लेबाजों के योगदान के बिना भी आसानी से मैच जीत रहे हैं. भारतीय खिलाड़ियों को खुद पर पूरा भरोसा है. भारतीय दिग्गज ने आगे कहा कि मौजूदा बल्लेबाजी का माइंटसेट टी20 क्रिकेट के लिए बिल्कुल सही है. टी20 में कोई बल्लेबाज सोचता है कि उसके पास 5 और 7 ओवर है, तो वह लगभग हर गेंद पर रन बनाने की कोशिश कर सकता है. हालांकि यह हर गेंद पर बाउंड्री लगाने की सोच नहीं नहीं होना चाहिए, लेकिन हर गेंद पर रन बनाने का मकसद होना चाहिए.
अभिषेक शर्मा तोड़ सकते हैं युवराज सिंह का रिकॉर्ड
सुनील गावस्कर ने गुवाहाटी में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में अभिषेक शर्मा की विस्फोटक पारी की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ना काफी मुश्किल है. सिर्फ 2 ओवर में 50 रन बनाना बहुत मुश्किल होता है, लेकिन अभिषेक शर्मा ने पिछले कई मैचों में जो कमाल किया, वो इस काम को करने के लिए सझम हैं.
यह भी पढ़ें: अभिषेक शर्मा के बैट क्यों चेक कर रहे थे न्यूजीलैंड के खिलाड़ी? जानें पूरा मामला
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us