T20 वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज ने किया स्क्वाड का ऐलान, 32 साल के खिलाड़ी को बनाया कप्तान

West Indies T20 World Cup 2026 Squad: वेस्टइंडीज ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. शे होप वर्ल्ड कप में टीम की कप्तानी करेंगे.

West Indies T20 World Cup 2026 Squad: वेस्टइंडीज ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. शे होप वर्ल्ड कप में टीम की कप्तानी करेंगे.

author-image
Roshni Singh
New Update
West Indies T20 World Cup 2026 Squad

West Indies T20 World Cup 2026 Squad Photograph: (X/ICC)

West Indies T20 World Cup 2026 Squad: ICC टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होगी. इससे पहले सभी टीमें अपनी-अपनी स्क्वाड का ऐलान कर रहीं हैं. अब वेस्टइंडीज ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपने 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. 2 बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज ने एक मजबूत टीम का ऐलान किया है. वेस्टइंडीज ने 32 साल के शे होप को टीम का कप्तान बनाया है. 

Advertisment

अल्जारी जोसेफ टी20 वर्ल्ड कप से हुए बाहर

वेस्टइंडीज के स्टार तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ इंजरी की वजह से टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. वहीं एविन लुईस को स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है. हालांकि नए खिलाड़ी में क्विंटन सैम्पसन को टी20 वर्ल्ड कप में मौका मिला है.

शेप होप होंगे टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के कप्तान

शेप होप की टीम में वापसी हुई है और उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में कप्तान बनाया गया है. जबकि हाल में अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में वो वेस्टइंडीज के स्क्वाड का हिस्सा नहीं थे, लेकिन अब वो वर्ल्ड कप में टीम की कमान संभालेंगे. इसके अलावा रोस्टन चेज, शेरफन रदरफोर्ड और जेसन होल्डर जैसी स्टार खिलाड़ियों की टीम में वापसी हुई है. ये काफी खतरनाक खिलाड़ी हैं और इनके पास काफी अनुभव भी है.

टी20 वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी वेस्टइंडीज की टीम

हाल में वेस्टइंडीज को अफगानिस्तान के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब वेस्टइंडीज की नजर पिछली गलतियों को भुलाकर आगे फोकस करने पर होगी. साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देगी.

T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए वेस्टइंडीज की टीम: 

शे होप (कप्तान), जॉनसन चार्ल्स, ब्रैंडन किंग, रोस्टन चेज, मैथ्यू फोर्ड, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, शेरफेन रदरफोर्ड, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, क्विंटन सैम्पसन, गुडाकेश मोती, शमर जोसेफ, जेडन सील्स.

यह भी पढ़ें:  पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप को लेकर किया बड़ा ऐलान, PM शहबाज शरीफ से मिले थे PCB चीफ मोहसिन नकवी

West Indies Cricket Team T20 world Cup 2026
Advertisment