/newsnation/media/media_files/2025/08/21/sara-tendulkar-reveal-reason-why-she-do-not-become-cricketer-2025-08-21-10-50-40.jpg)
sara tendulkar reveal reason why she do not become cricketer Photograph: (social media)
Sara Tendulkar: दुनिया के सबसे सफल बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. हाल ही में ‘टूरिज्म ऑस्ट्रेलिया’ के 'Come and Say G’day' कैंपेन के लिए उन्हें भारतीय ऑडियंस का ब्रांड एंबेजडर बनाया गया. अब सारा ने ऑस्ट्रेलिया से जुड़ी यादों के बारे में बात की और साथ ही उन्होंने उस वजह का भी खुलासा किया है, जिसके चलते उन्होंने क्रिकेटर ना बनने का फैसला किया.
सारा तेंदुलकर ने बताई वजह
सचिन तेंदुलकर की गिनती दुनिया के सबसे महानतम बल्लेबाजों में होती है. ऐसे में उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने तो क्रिकेट की राह चुनी, लेकिन उनकी बेटी सारा तेंदुलकर ने क्रिकेट की राह को नहीं चुना बल्कि वह अपनी अलग पहचान बना रही हैं. हाल ही में ‘टूरिज्म ऑस्ट्रेलिया’ के 'Come and Say G’day' कैंपेन के लिए उन्हें भारतीय ऑडियंस का ब्रांड एंबेजडर बनाया गया, जिसके तहत वह भारत में ऑस्ट्रेलिया टूरिज्म को प्रमोट करेंगी.
अब सारा से जब एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि आखिर उन्होंने कभी क्रिकेटर बनने के बारे में क्यों नहीं सोचा? तो इसपर सारा ने कहा, 'मैंने कभी क्रिकेटर बनने के बारे में नहीं सोचा था क्योंकि यह मेरी खासियत नहीं थी. मैंने गली क्रिकेट खेला है, लेकिन क्रिकेट को पेशे के तौर पर अपनाने के बारे में कभी नहीं सोचा था. वो मेरे भाई का एरिया है.'
पिता के साथ यादों को किया साझा
सारा तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया में परिवार के साथ बिताए दिनों को भी याद किया और बताया कि कैसे अपने पिता के साथ वह ऑस्ट्रेलिया आकर समय बिताया करती थीं. सारा ने कहा, 'मेरे पापा ऑस्ट्रेलिया में खेलते थे और काफी ट्रैवल करते थे... मैं पहली बार 1999 में ऑस्ट्रेलिया गई थी. तब से, मैं हर 4 साल में एक बार ऑस्ट्रेलिया जाती हूं. मेरे बचपन की वहां बहुत सारी मैमोरीज हैं और वो हमेशा बहुत खुशनुमा रही हैं.'
सारा ने खास तौर पर सिडनी में न्यू ईयर ईव मनाने की याद को शेयर किया. उन्होंने कहा, 'पूरी टीम के साथ बोट पर न्यू ईयर सेलिब्रेट करना मेरे लिए कभी न भूलने वाला अनुभव रहा है.'
ये भी पढ़ें: 7 छक्के, 4 चौके, 253 की स्ट्राइक रेट, पंजाब किंग्स के खिलाड़ी ने DPL में दिखाया सुपरहिट शो
ये भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर बनने वाले हैं ODI कैप्टन, रिपोर्ट में सामने आया पूरा प्लान, BCCI को है बस इस चीज का इंतजार