/newsnation/media/media_files/2025/10/29/sa-w-vs-eng-w-womens-odi-world-cup-2025-semifinal-2025-10-29-18-27-53.jpg)
SA W vs ENG W Womens ODI World Cup 2025 Semifinal Photograph: (Social Media)
SA W vs ENG W: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का पहला सेमीफाइनल मैच आज साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट के शतक के दम पर 7 विकेट पर 219 रनों का स्कोर खड़ा किया है. अब इंग्लैंड को जीत के लिए 320 रन बनाने होंगे.
लौरा वोल्वार्ड्ट और ताजमिन ब्रिट्स के बीच हुई 116 रनों की साझेदारी
महिला वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी महिला टीम ने शानदार शुरुआत की. टीम के दोनों ओपनर ताजमिन ब्रिट्स और कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट के बीच पहले विकेट के लिए 116 रनों की शानदार साझेदारी हुई, लेकिन फिर सोफी एक्लेस्टोन ने एक ही ओवर में साउथ अफ्रीका को 2 झटका दीं. उन्होंने पहले ताजमिन ब्रिट्स को पवेलियन भेजा. ताजमिन ब्रिट्स 55 गेंद पर 55 रन बनाईं. फिर सोफी ने एनेके बोर्श को जीरो पर आउट किया.
इसके बाद सुने लुस भी सिर्फ एक रन बनाकर चलती बनीं. साउथ अफ्रीका ने 4 रन के भीतर 3 विकेट गंवा दिए. इसके बाद ओपनर लौरा वोल्वार्ड्ट और मारिजान काप के बीच एक शानदार साझेदारी हुई, लेकिन फिर मारिजान काप 33 गेंद पर 42 रनों की पारी खेलकर आउट हुईं. फिर सिनालो जाफ्ता भी सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गईं. इसके बाद एनेरी डर्कसेन भी 4 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठीं.
लौरा वोल्वार्ड्ट ने लगाया ऐतिहासिक शतक
हालांकि दूसरे छोर पर साउथ अफ्रीका कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट (Laura Wolvaardt) टिकी रहीं और एक ऐतिहासिक दोहरा शतक से चूक गईं. लौरा वोल्वार्ड्ट 143 गेंदों पर 169 रनों की शानदार पारी खेलीं. इस दौरान उन्होंने 20 चौके और 4 छक्के लगाए. वहीं आखिरी में क्लोई ट्रायोन ने 26 गेंद पर 33 रन बनाकर नाबाद रहीं. इस तरह साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट पर 319 रनों का स्कोर खड़ा किया. इंग्लैंड के लिए सोफी एक्लेस्टोन ने 4 विकेट चटकाईं. वहीं लॉरेन बेल ने 2 विकेट लिए. जबकि कप्तान नैट सीवर ब्रंट को 1 सफलता मिली.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: सूर्या ने रचा नया कीर्तिमान, टी20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा के बाद ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय
यह भी पढ़ें: ICC वनडे रैकिंग में रोहित शर्मा ने रच दिया नया इतिहास, इस मुकाम पर पहुंचने वाले बने सबसे उम्रदराज भारतीय
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us