/newsnation/media/media_files/2025/08/27/sanju-samson-2025-08-27-12-40-21.jpg)
संजू सैमसन की तरह ही खतरनाक हैं उनके भाई, केरल क्रिकेट लीग में जमकर मचा रहे हैं धमाल Photograph: (X)
संजू सैमसन भारतीय क्रिकेट के एक चर्चित नाम हैं. उन्होंने भारत के लिए 16 वनडे व 42 टी20 मुकाबले खेले हैं. दोनों फॉर्मैट को मिलाकर उनके नाम 1300 से अधिक रन दर्ज है. एकदिवसीय में संजू ने एक व टी20 में 3 शतक लगाए हैं.
उन्हें लेकर कहा जाता है कि वह भारत के सबसे प्रतिभाशाली क्रिकेटरों में से एक हैं. उनके बड़े भाई सेली सैमसन भी कुछ कम नहीं हैं. केरल क्रिकेट लीग में सेली ने अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है.
संजू सैमसन के भाई सेली का जलवा
संजू सैमसन के बड़े भाई सेली सैमसन का जन्म 1 मार्च, 1991 को केरल में हुआ था. उनके खेलने की शैली दाएं हाथ से बल्लेबाजी व राइट आर्म मीडियम पेस बॉलिंग है. उन्होंने अब तक कोई पेशेवर क्रिकेट नहीं खेला था. 6 फर्स्ट क्लास मैचों में सेली के नाम केवल 38 रन दर्ज है. हालांकि उनका टैलेंट केरल क्रिकेट लीग में पूरी दुनिया के सामने आया.
21 अगस्त को त्रिवंदरम रॉयल्स के खिलाफ मैच में कोच्चि ब्लू टाइगर्स की ओर से खेलते हुए सेली सैमसन ने 50 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 30 गेंदें खेली. सेली ने अपनी इस पारी के दौरान 5 चौके व 3 छक्के लगाए. साथ ही इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 166.67 रहा. अपनी पारी के दौरान वह नाबाद रहे. उनकी टीम कोच्चि ने 8 विकेटों से ये मुकाबला अपने नाम कर लिया.
ये भी पढ़ें: R Ashwin Retirement: अश्विन ने आईपीएल से लिया संन्यास, इस बड़ी वजह के चलते अचानक लिया ये फैसला
एक ही टीम के लिए खेलते हैं दोनों भाई
सेली सैमसन और उनके छोटे भाई संजू सैमसन एक ही टीम के लिए खेलते हैं. केरल क्रिकेट लीग में ये दोनों कोच्चि ब्लू टाइगर्स का प्रतिनिधित्व करते हैं. सेली इस टीम के कैप्टन हैं. इस टीम ने अब तक कुल 3 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्हें सभी में जीत मिली. 27 अगस्त को उनका अगला मुकाबला होगा. जहां कोच्चि की टक्कर कालीकट ग्लोबस्टार्स के साथ होगी.
यहां देख सकते हैं वीडियो
All hail Saly Samson! 👑
— Kerala Cricket League (@KCL_t20) August 21, 2025
A smooth fifty that steered the Tigers effortlessly through the chase. 🏏#KCL2025#KCLSeason2pic.twitter.com/Z4F1LrPrpu
ये भी पढ़ें: Virat Kohli: चेतेश्वर पुजारा ने विराट कोहली को कहा थैंक्यू, रिटायरमेंट पर डाली थी इंस्टाग्राम पर स्टोरी