/newsnation/media/media_files/2025/08/12/sanju-samson-2025-08-12-11-03-26.jpg)
Sanju Samson: संजू सैमसन पुलिस के साथ क्यों कर रहे हैं ट्रेनिंग? सोशल मीडिया पर खुुद शेयर की तस्वीर Photograph: (X)
Sanju Samson: टीम इंडिया जल्द एशिया कप 2025 में हिस्सा लेने के लिए यूएई रवाना होगी. अगले महीने इस टूर्नामेंट का आगाज होना है. इस बार यह टी20 टूर्नामेंट में खेला जाएगा. हालिया प्रदर्शन को देखते हुए भारत खिताब का सबसे बड़ा दावेदार रहेगा.
बीसीसीआई जल्द एशिया कप के अधिकारिक स्क्वॉड का ऐलान कर देगी. जिसमें संजू सैमसन की जगह लगभग फिक्स लग रही है. आगामी टूर्नामेंट के लिए 30 वर्षीय खिलाड़ी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. संजू केरल पुलिस एथलीट्स के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं.
संजू सैमसन कर रहे हैं खास तैयारी
एशिया कप 2025 को ध्यान में रखते हुए भारतीय खिलाड़ी संजू सैमसन ने अपनी कमर कस ली है. यूएई में होने वाले टूर्नामेंट में वह खिलाए जा सकते हैं. पिछले कुछ समये टी20 फॉर्मैट में उन्होंने टीम इंडिया के लिए बेहतर परफॉर्मेंस दी है. ऐसे में सेलेक्टर्स उन्हें टीम में जगह दे सकते हैं. क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में संजू इस समय भारत के प्रमुख विकेटकीपर बल्लेबाज हैं.
संजू सैमसन ने एशिया कप के लिए अपना अभ्यास शुरू कर दिया है. फिलहाल वह बल्लेबाजी की नहीं बल्कि फिटनेस ट्रेनिंग कर रहे हैं. इसके लिए सैमसन बीते दिन केरल पुलिस एथलीट्स कैम्प पहुंचे. जहां उन्होंने जमकर पसीना बहाया. उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी साझा की. इसमें उनकी एक तस्वीर थी. जिसमें वह कुछ एथलीट्स के साथ नजर आ रहे हैं. उन्होंने इस फोटो के कैप्शन में लिखा,
"केरल पुलिस एथलीट्स के साथ ट्रेनिंग कर रहा हूं. आसान नहीं है".
ये भी पढ़ें: David Warner: 38 की उम्र में भी कम नहीं हुआ डेविड वॉर्नर का जलवा, द हंड्रेड लीग में दो मैचों में ठोके 141 रन
टी20 फॉर्मैट में ऐसा है रिकॉर्ड
संजू सैमसन ने भारत के लिए अब तक कुल 42 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 25.32 के औसत से 861 रन बनाए. हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 152.38 का रहा है. उनके बल्ले से 3 शतक व दो अर्धशतक आए हैं. 111 संजू का सर्वोच्च स्कोर है.
यहां देख सकते हैं तस्वीर
Sanju Samson training with Kerala Police Athletes ahead of the Asia Cup. 🔥 pic.twitter.com/IbhEXIVViN
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 12, 2025
ये भी पढ़ें: Ben Mckinney: डेब्यू मैच में ही 20 साल के खिलाड़ी का कमाल, 6 गेंदों पर लगाई 5 बाउंड्री, महज 12 गेंदों पर ठोके इतने रन