/newsnation/media/media_files/2025/10/08/sanju-samson-emotional-statement-2025-10-08-12-18-06.jpg)
संजू सैमसन ने अपने करियर को लेकर दिया इमोशनल बयान Photograph: (Source - Google/Internet)
Sanju Samson on his Career: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का करियर बेहद उतार चढ़ाव भरा रहा है. साल 2015 में डेब्यू के बावजूद वह अभी तक टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं. इसके अलावा उनके बल्लेबाजी क्रम में भी लगातार बदलाव किए जाते हैं.
हाल ही में उन्हें एशिया कप 2025 में खेलता हुआ देखा गया, जहां मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी की. लेकिन इससे पहले 3 सीरीज में उन्होंने ओपनिंग की और 3 शतक जड़ दिए. अब संजू सैमसन ने अपने करियर और बार-बार बल्लेबाजी क्रम में हो रहे बदलावों को लेकर बयान दिया है.
बदलते बैटिंग ऑर्डर पर बोले संजू सैमसन
संजू सैमसन ने बांग्लादेश, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में ओपनिंग की थी. इस दौरान उन्होंने 3 टी20 इंटरनेशनल शतक भी जड़े. लग रहा था कि अब संजू की टीम इंडिया में ओपनिंग की जगह फिक्स है.
लेकिन एशिया कप 2025 में उनकी जगह शुभमन गिल को पारी की शुरुआत करते हुए देखा गया. अपने बदलते बल्लेबाजी क्रम को लेकर संजू का कहना है कि टीम इंडिया के लिए खेलते हुए वह किसी भी चीज के लिए मना नहीं कर सकते. उन्होंने कहा,
"भारतीय टीम के लिए खेलने और ड्रेसिंग रूम में रहना ही गर्व की बात है. मैं किसी भी चीज के लिए मना नहीं कर सकता, अगर मुझसे बोलेंगे कि 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करनी है या बाएं हाथ से गेंदबाजी करनी है. मैं उसके लिए भी तैयार हूं."
कम मौके मिलने पर तोड़ी चुप्पी
इंटरव्यू के दौरान संजू सैमसन ने 10 साल में सिर्फ 40 मैच खेलने पर भी अपनी बात कही. उनका कहना है कि मैचों की संख्या उनके करियर की कहानी नहीं बताते हैं. संजू ने कहा,
"मैंने 10 साल में भारत के लिए 40 मैच खेले हैं, लेकिन ये संख्या मेरी कहानी नहीं बताती है. 19 साल की उम्र में जैसे खेलना शुरू किया था मैं आज भी वैसे ही खेल रहा हूं. बाहर के लोगों की बातों पर ध्यान देना ज्यादा जरूरी नहीं है."
संजू सैमसन का इंटरनेशनल करियर
बात की जाए संजू सैमसन के इंटरनेशनल करियर की तो उन्होंने 49 टी20 और 16 वनडे खेले हैं. जिसमें उन्होंने क्रमश: 510 और 993 रन बनाए हैं. वनडे में उनके नाम 1 शतक है तो टी20 इंटरनेशनल में 3 सेंचुरी बनाई है.
यह भी पढ़ें - इंग्लैंड की जीत के बाद बदला पॉइंट्स टेबल का समीकरण, जानें कहां है भारत और पाकिस्तान
यह भी पढ़ें - भारत की अंडर-19 टीम ने किया कमाल, महज 19 रनों पर ऑस्ट्रेलिया के 4 विकेट झटके
यह भी पढ़ें - इंग्लैंड की जीत के बाद बदला पॉइंट्स टेबल का समीकरण, जानें कहां है भारत और पाकिस्तान