भारत की अंडर-19 टीम ने किया कमाल, महज 19 रनों पर ऑस्ट्रेलिया के 4 विकेट झटके

IND19 vs AUS19: इंडिया अंडर-19 ऑस्ट्रेलिया के साथ दूसरा यूथ टेस्ट खेल रही है. जिसमें उन्होंने कमाल का प्रदर्शन करते हुए कंगारुओं के 4 विकेट महज 19 रनों पर चटका दिए.

IND19 vs AUS19: इंडिया अंडर-19 ऑस्ट्रेलिया के साथ दूसरा यूथ टेस्ट खेल रही है. जिसमें उन्होंने कमाल का प्रदर्शन करते हुए कंगारुओं के 4 विकेट महज 19 रनों पर चटका दिए.

author-image
Raj Kiran
New Update
Australia u19 lost 4 wickets on just 19 runs against india u19

भारत की अंडर-19 टीम ने किया कमाल, महज 19 रनों पर ऑस्ट्रेलिया के 4 विकेट झटके Photograph: (X)

IND19 vs AUS19: इंडिया अंडर-19 और ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 मकैय में दो यूथ टेस्ट मैचों की सीरीज के तहत दूसरा मुकाबला खेलने उतरी है. बीते 7 अक्टूबर को इसका आगाज हुआ. कंगारू टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही है. हालांकि उनकी हालत काफी नाजुक है.

Advertisment

इंडिया के खिलाफ उन्होंने अपने 4 बल्लेबाजों को केवल 19 रनों के मामुली स्कोर पर गंवा दिया. इसका श्रेय इंडिया के हेनिल पटेल को जाता है. जिन्होंने घातक गेंदबाजी की बदौलत विपक्षी टीम को बैकफुट पर धकेल दिया. 

इंडिया अंडर-19 ने किया कमाल 

दूसरे यूथ टेस्ट में टॉस ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के पक्ष में रहा था. उन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. पहले खेलने उतरी मेजबान टीम पहली पारी में महज 135 के स्कोर पर ढेर हो गई. एलेक्स ली यंग ने सबसे ज्यादा 66 रन बनाए. वहीं इंडिया के लिए हेलिन पटेल और खिलन पटेल ने 3-3 विकेट अपने नाम किए. जवाब में इंडिया अंडर-19 की पहली पारी 171 रनों पर समाप्त हुई.

आयुष म्हात्रे की अगुवाई वाली टीम को 66 रनों की बढ़त हासिल हुई. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 की शुरुआत बेहद खराब रही. उन्होंने शून्य के स्कोर पर पहले दो विकेट गंवा दिए. साइमन बज और जेड हॉलिक खाता भी नहीं खोल सके. दोनों को हेलिन पटेल ने पवेलियन भेजा. कप्तान विल मालाजचुक भी कुछ खास नहीं कर सके और 5 रन बनाकर उद्धव मोहन के हाथों चलते बने.

ऑस्ट्रेलिया का अंडर-19 का स्कोर 3 विकेट पर 9 रन था. ओपनर एलेक्स टर्नर ने 34 गेंदों का सामना करके 10 रन बनाए. वह हेनिल के तीसरे शिकार बने. कंगारुओं का स्कोर 4 विकेट पर 19 हो गया. 

ये भी पढ़ें: भारत से हारने के बाद पाकिस्तान अब ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी, जानें कब और कहां खेला जाएगा मुकाबला

सीरीज जीतने का रहेगा मौका

इंडिया अंडर-19 के पास दूसरा यूथ टेस्ट जीतकर दो मैचों की श्रृंखला अपने नाम करने का मौका रहेगा. ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 अभी भी भारत के पहली पारी के स्कोर 171 रनों से 47 रन पीछे है. इंडिया की कोशिश रहेगी ऑस्ट्रेलिया के अगले 6 विकेट जल्दी झटककर मुकाबला अपने नाम किया जाए. बता दें कि पहले यूथ टेस्ट में भारत की जूनियर टीम पारी और 58 रनों से जीत दर्ज करने में कामयाब रही थी. 

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड की जीत के बाद बदला पॉइंट्स टेबल का समीकरण, जानें कहां है भारत और पाकिस्तान

India under-19 Henil Patel India U19 vs Australia U19 India U19 IND19 vs AUS19 2nd Youth Test IND19 vs AUS19 Live IND19 vs AUS19
Advertisment