Sanju Samson: संजू सैमसन ने किया खुद को साबित, ओमान के खिलाफ जड़ दी ताबड़तोड़ फिफ्टी

Sanju Samson: संजू सैमसन ने ओमान के खिलाफ एशिया कप में ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए एक शानदार अर्धशतक जड़ दिया.

Sanju Samson: संजू सैमसन ने ओमान के खिलाफ एशिया कप में ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए एक शानदार अर्धशतक जड़ दिया.

author-image
Raj Kiran
New Update
Sanju Samson proves himself scoring a magnificent fifty against Oman in the asia cup

Sanju Samson: संजू सैमसन ने किया खुद को साबित, ओमान के खिलाफ जड़ दी ताबड़तोड़ फिफ्टी Photograph: (X)

Sanju Samson: ओमान के खिलाफ एशिया कप 2025 में ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया खराब शुरुआत के बाद अच्छी स्थिति में पहुंच गई है. इसका श्रेय संजू सैमसन को जाता है. विकेटकीपर बैटर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहले अपनी टीम को संभाला.

Advertisment

फिर अर्धशतक भी पूरा किया. जिसकी बदौलत टीम इंडिया विपक्षी टीम के ऊपर हावी नजर आ रही है. संजू ने अपनी पारी के दौरान कुछ बेहद आकर्षक शॉट लगाए. 

संजू सैमसन ने खेली तूफानी पारी

एशिया कप 2025 शुरू होने के बाद संजू सैमसन को लेकर कई सारे सवाल उठ रहे थे. कई लोगों का मानना था कि उनकी जगह टीम इंडिया को मिडिल ऑर्डर में जितेश शर्मा को शामिल करना चाहिए. उनका मानना था कि संजू पारी की शुरुआत करते हुए ही प्रभावशाली होते हैं. मध्यक्रम में वह उतने बेहतर नहीं खेलते. हालांकि सैमसन ने उन तमाम सवालों का जवाब दिया. ओमान के खिलाफ 30 वर्षीय खिलाड़ी ने 56 रनों की लाजवाब पारी खेली. उनकी ये इनिंग्स 45 गेंदों पर आई.

अपनी पारी के दौरान उन्होंने 3 चौके व 3 गगनचुंबी छक्के लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 124.44 का रहा. इस मैच में टीम मैनेजमेंट ने उन्हें 3 नंबर पर उतारा था. संजू ने उन्हें निराश नहीं किया. जब टीम को सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब भारतीय बल्लेबाज ने अहम योगदान दिया. संजू सैमसन ने अभिषेक शर्मा के साथ दूसरे विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी की. वहीं तिलक वर्मा के साथ छठे विकेट के लिए 41 रन जोड़े.

ये भी पढ़ें: कौन हैं शुभमन गिल को क्लीन बोल्ड करने वाले शाह फैजल? पाकिस्तान से है खास कनेक्शन

भारत ने पहले खेलकर बनाए इतने रन

इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले खेलने आई इंडियन टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 188 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. संजू सैमसन के अलावा ओपनर अभिषेक शर्मा ने 15 गेंदों का सामना करके 38 रन जड़े. 

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: IND vs OMAN: आखिरकार अर्शदीप सिंह पर मेहरबान हुए गौतम गंभीर, 7 महीने बाद हुई वापसी

sanju-samson sanju samson fifty Sanju Samson Asia Cup Sanju Samson Asia Cup 2025 IND vs OMA IND vs OMAN Live
Advertisment