/newsnation/media/media_files/2025/08/26/sanju-samson-play-89-runs-innings-in-just-46-balls-in-kerala-premier-league-2025-2025-08-26-16-28-33.jpg)
sanju samson play 89 runs innings in just 46 balls in kerala premier league 2025 Photograph: (social media)
Sanju Samson: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन मौजूदा समय में केरल क्रिकेट लीग 2025 में खेल रहे हैं, जहां वह लगातार तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं. अब उन्होंने थ्रेसर टाइटन्स के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए मंगलवार को एक तूफानी पारी खेली है. उन्होंने महज 46 गेंदों पर 89 रनों की एक आतिशी पारी खेली है.
संजू सैमसन ने खेली आतिशी पारी
एशिया कप 2025 से पहले संजू सैमसन तूफानी फॉर्म दिखा रहे हैं. वह लगातार केरल क्रिकेट लीग में बल्ले से धमाकेदार पारियां खेल रहे हैं. अब उन्होंने मंगलवार को थ्रेसर टाइटन्स के खिलाफ खेले जा रहे मैच में भी एक आतिशी पारी खेली है, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है.
कोच्चि ब्लू टाइगर्स की ओर से ओपनिंग करने आए संजू ने तूफानी शुरुआत की. वह 46 गेंदों पर 89 रनों की आतिशी पारी खेलकर पवेलियन लौटे. भले ही वह शतक से चूक गए हो, लेकिन उनकी इस पारी के कारण एक बार फिर उनका नाम चर्चा में आ गया है. सैमसन ने अपनी इस पारी में 4 चौके और 9 छक्के लगाए.
Double the Samson, double the carnage! 💥
— Kerala Cricket League (@KCL_t20) August 26, 2025
And just like that Sanju Samson & Saly Samson stitched fireworks into one over!#KCLSeason2#KCL2025pic.twitter.com/JbMyJyjagB
एशिया कप से पहले तहलका मचा रहे हैं संजू
केरल क्रिकेट लीग में संजू सैमसन एक के बाद एक धमाकेदार पारी खेल रहे हैं. इस 89 रन की पारी से पहले पिछले मैच में ही संजू सैमसन ने एक तूफानी शतकीय पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 121 रन बनाए थे. संजू ने 51 गेंदों का सामना किया था, जिसमें 121 रन बोर्ड पर लगाए थे. उनका स्ट्राइक रेट 237.25 का था और अपनी पारी में संजू ने 7 छक्के और 14 चौके लगाए थे. बता दें, संजू को एशिया कप 2025 के लिए टीम में चुना गया है और उनके इस तरह लगातार रन बनाने से वह प्लेइंग-11 के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं.
189 रनों का दिया लक्ष्य
संजू सैमसन की तूफानी पारी के अलावा कोच्चि की ओर से कोई दूसरा बल्लेबाज ज्यादा टिक नहीं सका, लेकिन खिलाड़ियों ने छोटी-छोटी पारियां खेलकर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया. इस तरह 20 ओवर में कोच्चि की टीम ने 7 विकेट गंवाकर 188 रन बनाए.
ये भी पढ़ें: विराट और रोहित ही नहीं, इस साल कुल इन 7 भारतीय खिलाड़ियों ने लिया संन्यास
ये भी पढ़ें:ये हैं भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले टॉप-5 खिलाड़ी, टॉप पर है ये दिग्गज