/newsnation/media/media_files/2025/09/21/sanju-samson-2025-09-21-17-48-37.jpg)
Sanju Samson Photograph: (Social Media)
IND vs PAK: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए संजू सैमसन को टीम इंडिया के स्क्वाड में जब शामिल किया गया था, तब सवाल उठ रहे थे कि क्या उन्हें प्लेइंग 11 में मौका मिलेगा, क्योंकि शुभमन गिल को बतौर उपकप्तान और ओपनर टीम में शामिल किया गया था, लेकिन सूर्यकुमार यादव ने संजू सैमसन पर भरोसा जताया और उन्हें प्लेइंग 11 में मौका मिल रहा है. अब पाकिस्तान के खिलाफ मैच में संजू सैमसन का बल्ला चला तो वो एक बड़ा कारनामा कर सकते हैं.
UAE और पाकिस्तान के खिलाफ संजू सैमसन नहीं किए थे बैटिंग
एशिया कप 2025 में टीम इंडिया अब तक 3 मैच खेल चुकी है, लेकिन संजू सैमसन की बल्लेबाजी सिर्फ एक बार आई है. यूएई के खिलाफ भारत ने 9 विकेट से जीत दर्ज किया था. इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीता. इन दोनों मैचों में संजू सैमसन की बारी नहीं आई थी, लेकिन तीसरे मैच में ओमान के खिलाफ जब संजू की बारी आई तो उन्होंने फिफ्टी जड़ दिया.
ओमान के खिलाफ संजू सैमसन ने जड़ा था अर्धशतक
ओमान के खिलाफ तीसरे मैच में नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने उतरे संजू सैमसन की बैटिंग आई तो उन्होंने शानदार अर्धशतक लगाए. संजू के अलावा टीम इंडिया का कोई बल्लेबाज फिफ्टी नहीं लगा सका था. संजू सैमसन ने 45 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के लगाए. हालांकि संजू के करियर का सबसे धीमा फिफ्टी था.
टी20 इंटरनेशनल में एक 1000 रन पूरे करने के बेहद करीब
संजू सैमसन भारत के लिए अब तक 45 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 917 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं. संजू सैमसन अब टी20 इंटरनेशनल में अपने 1000 हजार रन पूरे करने से सिर्फ 83 रनों की जरूरत है. हालांकि टी20 में नीचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए इतने रन बनाना आसान नहीं होगा, लेकिन एशिया कप में बचे मैचों में संजू छोटी-छोटी पारी भी खेलते हैं तो 83 रन बना देंगे. अब तक सिर्फ 11 भारतीय खिलाड़ियों ने टी20 इंटरनेशनल में 1000 हजार रन के आंकड़े को छूआ है.
यह भी पढ़ें: IND vs PAK: हार्दिक पांड्या पाकिस्तान के खिलाफ रच सकते हैं इतिहास, युजवेंद्र चहल छूट जाएंगे पीछे
यह भी पढ़ें: क्रिस गेल के बर्थडे पर ये FUNNY वीडियो नहीं देखा तो क्या देखा, हंसते-हंसते हो जाएंगे लोट-पोट