/newsnation/media/media_files/2025/09/21/icc-share-special-video-for-chris-gayle-birthday-2025-09-21-16-37-55.jpg)
icc share special video for Chris Gayle Birthday Photograph: (social media)
Chris Gayle Birthday: दिग्गज कैरेबियन बल्लेबाज क्रिस गेल 21 सितंबर को अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें जन्मदिन की बधाई देते नजर आ रहे हैं. इस बीच आईसीसी ने भी सोशल मीडिया पर क्रिस गेल का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कई फनी मूमेंट्स हैं, जब गेल ने सभी को हंसा-हंसाकर लोटपोट होने पर मजबूर कर दिया था. इस वीडियो को फैंस भी काफी पसंद कर रहे हैं.
क्रिस गेल के बर्थडे पर ICC ने शेयर किया मजेदार वीडियो
क्रिस गेल भले ही पिछले काफी वक्त से क्रिकेट के मैदान पर एक्टिव न हो, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग पर इसका कोई असर नहीं हुआ है. आज भी उनके करोड़ों फैंस हैं, जो उनके मस्तमौला अंदाज को काफी पसंद करते हैं.
गेल उन चुनिंदा क्रिकेटर्स में से हैं, जिन्होंने न केवल बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स बनाए बल्कि हर क्रिकेट फैन के दिल पर राज किया है. उनके लंबे-लंबे छक्कों और मस्तमौला अंदाज उन्हें दूसरों से अलग बनाता है. अब आईसीसी ने गेल के जन्मदिन पर एक खास वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने गेल के फनी रिएक्शंस शेयर किए हैं, जिसे देखकर आपके लिए अपनी हंसी रोकना मुश्किल होने वाला है.
Need a good mid-week laugh? We've got you covered!
— ICC (@ICC) December 9, 2020
Here's Chris Gayle at his entertaining best 😂
Universe Boss or Universal Showman? 😄 pic.twitter.com/ml6HSRDQ5o
क्रिस गेल ने खुद शेयर किया था वीडियो
क्रिस गेल के आंकड़े
क्रिस गेल ने वेस्टइंडीज के लिए 103 मैच खेले हैं, जिसमें 42.18 के औसत से 7214 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 15 शतक और 37 अर्धशतक लगाए हैं. वनडे क्रिकेट में गेल ने 301 मैच खेले, जिसमें 37.83 के औसत औऱ 87.19 की स्ट्राइक रेट से 10480 रन बनाए हैं. इस दौरान गेल ने 25 शतक और 54 अर्धशतक लगाए. क्रिस ने वेस्टइंडीज के लिए 79 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें 137.50 की स्ट्राइक रेट और 27.92 के औसत से 1899 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 2 शतक और 14 अर्धशतक लगाए.
ये भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज को लेकर आया अपडेट, सबसे बड़ा मैच विनर हो सकता है बाहर