IND vs PAK: फाइनल में ये 3 भारतीय खिलाड़ी हुए फ्लॉप, तो 2017 Champions Trophy Final वाला हो सकता है हाल

IND vs PAK: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के 3 बल्लेबाजों का बल्ला चलना जरूरी होगा. अगर ये खिलाड़ी फ्लॉप हुए तो Team India की मुश्किलें बढ़ सकती है.

IND vs PAK: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के 3 बल्लेबाजों का बल्ला चलना जरूरी होगा. अगर ये खिलाड़ी फ्लॉप हुए तो Team India की मुश्किलें बढ़ सकती है.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs PAK Final

IND vs PAK Final Photograph: (Social Media)

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच आज एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. एशिया कप के इतिहास में पहली बार फाइनल में भारत और पाकिस्तान की भिड़त होगी. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया खिताब को हर हाल में जीतना चाहेगी. इसके लिए 3 खिलाड़ियों को चलना जरूरी है, लेकिन ये प्लेयर्स फ्लॉप हुए तो चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल वाला हाल हो सकता है.

Advertisment

अभिषेक शर्मा का बल्ला चला 

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) एशिया कप 2025 में अब तक 6 पारियों में 204.63 की स्ट्राइक रेट और 51.50 के औसत से 309 रन बनाए हैं, जिसमें 3 फिफ्टी शामिल है. अभिषेक ने लीग स्टेज और सुपर-4 में दोनों मैचों में पाकिस्तानी गेंदबाजी की जमकर धुनाई की है. अब एशिया कप 2025 के फाइनल में टीम इंडिया और फैंस अभिषेक से बड़ी पारी की उम्मीद करेंगे, लेकिन अगर अभिषेक का बल्ला नहीं चला, तो भारत की परेशानी बढ़ सकती है.

संजू सैमसन और तिलक वर्मा को दिखाना होगा दम

एशिया कप 2025 में सूर्याकुमार यादव अब तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं. ऐसे में मीडिल ऑर्डर में तिलक वर्मा और संजू सैमसन से टीम इंडिया और फैंस को उम्मीद होगी. तिलक अब तक 129 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. वहीं संजू ने छोटी-छोटी इम्पैक्ट पारी खेली है. संजू सैमसन को 6 मैचों के 3 पारियों में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका मिला और उन्होंने 36 के औसत से 108 रन बनाए. इसके अलावा शुभमन गिल से भी टीम को उम्मीद होगी. भारत का टॉप-5 फेल होता है तो परेशानी बढ़ सकती है.

चैंपियन ट्रॉफी 2017 के फाइनल में पाकिस्तान से मिली थी भारत को हार

भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी बार कोई फाइनल मैच चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में खेला गया था. हालांकि ये ICC का टूर्नामेंट और 50 ओवर का खेल था, लेकिन इसमें भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही थी. पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया था. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए फखर जमान के शतक के दम पर 4 विकेट पर 338 रन बनाए थे. जवाब में टीम इंडिया 158 रनों पर ही सिमट गई थी. 

विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन और एमएस धोनी तक सभी फ्लॉप रहे थे. आखिरी में हार्दिक पांड्या ने तूफानी पारी खेली थी, लेकिन जीत नहीं दिला सके थे. अब एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम उस तरह का प्रदर्शन नहीं करना चाहेगी.

यह भी पढ़ें:  IND vs PAK: सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया को दी चेतावनी, फाइनल में नहीं होनी चाहिए ये बड़ी गलती

यह भी पढ़ें:  आरपी सिंह और प्रज्ञान ओझा बने सिलेक्टर, BCCI मीटिंग में हुआ बड़ा फैसला

IND vs PAK sports news in hindi cricket news in hindi sanju-samson abhishek sharma Asia Cup 2025 tilak verma
Advertisment