New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/01/17/1-32.jpg)
Sania mirza break silence on her divorce news share post( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Sania mirza break silence on her divorce news share post( Photo Credit : Social Media)
Sania Mirza : भारतीय स्टार टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने 2010 में शादी रचाई थी. लेकिन पिछले कुछ वक्त से चारों तरफ इनकी तलाक की खबरें आ रही हैं. हालांकि, अब तक इस कपल ने तलाक की खबरों पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी थी. लेकिन, अब सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने पहली बार इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है और सोशल मीडिया पर शादी से जुड़ा एक क्रिटिक पोस्ट शेयर किया है, जिसे पढ़कर शायद आपको अंदाजा लग जाएगा कि आखिर इस कपल के बीच क्या चल रहा है...
Sania Mirza ने तोड़ी चुप्पी
शोएब मलिक से तलाक की खबरों के बीच सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने सोशल मीडिया पर एक क्रिटिक पोस्ट शेयर किया है. हालांकि, इसमें उन्होंने साफ-साफ तो नहीं लिखा है कि वह तलाक लेने वाली हैं या नहीं... मगर, समझने वाले तो समझ ही रहे होंगे कि आखिर मामला क्या है... इस पोस्ट में सानिया ने लिखा- शादी मुश्किल है, तलाक भी मुश्किल है, तो आप अपना मुश्किल चुनिए....मोटा रहना मुश्किल है. फिट रहना भी मुश्किल है. आप अपना मुश्किल चुनें. कर्ज में डूबना मुश्किल है, फाइनेंशियल डिसिप्लिन रहना भी मुश्किल है, आप अपना मुश्किल चुनें. बातचीत करना मुश्किल है और बातचीत ना करना भी मुश्किल है, तो आप अपना मुश्किल चुनें... जिंदगी कभी भी आसान नहीं होगी. ये हमेशा ही मुश्किल रहेगी. लेकिन हम अपनी मेहनत चुन सकते हैं. इसलिए इसे सोच समझकर चुनें...
2010 में हुई थी शादी
सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और शोएब मलिक ने साल 2010 में शादी रचाई थी. इन दोनों की लव स्टोरी काफी दिचस्प रही है. 2003 में सानिया पहली बार शोएब से मिली थीं, लेकिन दोनों के बीच कुछ खास बातचीत नहीं हुई. वहीं, दूसरी मुलाकात में काफी वक्त लगा और 2009 में सानिया और शोएब दोबारा मिले. इस मुलाकात के बाद से ही दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ और अगले ही साल यानि 2010 में शादी की. साल 2018 में सानिया ने बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम इजहान मिर्जा मलिक रखा.
ये भी पढ़ें : धर्म की दीवार तोड़ी, 2 बार गर्लफ्रेंड से रचाई शादी, शिवम दुबे की लव स्टोरी है पूरी फिल्मी
ये भी पढ़ें : IPL में क्रिस गेल के नाम है ऐसा महारिकॉर्ड, जिसके सामने फीके पड़ जाते हैं विराट-रोहित के रिकॉर्ड्स
Source : Sports Desk