धर्म की दीवार तोड़ी, 2 बार गर्लफ्रेंड से रचाई शादी, शिवम दुबे की लव स्टोरी है पूरी फिल्मी

Shivam Dube Love Story : क्रिकेट के मैदान पर तो शिवम दुबे जलवा दिखा ही रहे हैं, लेकिन क्या आप उनकी लव स्टोरी के बारे में जानते हैं...

Shivam Dube Love Story : क्रिकेट के मैदान पर तो शिवम दुबे जलवा दिखा ही रहे हैं, लेकिन क्या आप उनकी लव स्टोरी के बारे में जानते हैं...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
shivam dube love story

shivam dube love story( Photo Credit : Social Media)

Shivam Dube Love Story : भारत-अफगानिस्तान सीरीज में अब तक खेले गए 2 मुकाबलों में तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शिवम दुबे ने अपनी काबिलियत दिखाई है. क्रिकेट के मैदान पर अपने जलवे दिखा रहे दुबे की लव लाइफ किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. उन्होंने धर्म की दीवार लांघते हुए अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड अंजुम खान से 2 बार शादी की है. अब आप भी सोच रहे होंगे, भला 2 बार शादी क्यों की और अपने परिवारवालों को कैसे मनाया, तो आइए आपको शिवम की खूबसूरत सी लव स्टोरी के बारे में बताते हैं...

Advertisment

Shivam Dube की फिल्मी लव स्टोरी

शिवम दुबे (Shivam Dube) की लव स्टोरी सुनकर आपको ऐसा लगेगा, मानो आप किसी बॉलीवुड फिल्म की कहानी पढ़ रहे हैं. दरअसल, शिवम और उनकी गर्लफ्रेंड अंजुम अलग-अलग धर्म के थे, लेकिन इन दोनों ने एक-दूसरे के साथ जिंदगी बिताने का फैसला किया. जब Shivam Dube ने अंजुम के साथ शादी रचाई, तो सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोलिंग सहनी पड़ी थी. मगर, अच्छी बात ये रही कि इन दोनों के ही परिवार को इनके रिश्ते से कोई आपत्ति नहीं थी. दोनों धर्मों का सम्मान करते हुए इस जोड़े ने हिंदू और मुस्लिम दोनों रीति रिवाजों से 2021 में शादी की. जी हां, दोनों ने काजी के सामने निकाह भी किया और सात फेरे भी लिए. कम ही लोग जानते हैं कि इस जोड़े ने शादी से पहले लगभग एक साल तक डेटिंग की थी, मगर इसकी किसी को खबर भी नहीं लगी और सीधे शादी की बात सामने आई.

क्या करती हैं अंजुम खान?

अंजुम खान (Anjum Khan) उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं. उन्होंने अपना ग्रेजुएशन अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से फाइन आर्टस में किया है. अंजुम खान एक मॉडल भी रही हैं जो कई हिंदी सीरियल और म्यूजिक एलबम में काम कर चुकी हैं. आपको बता दें, शादी के एक साल बाद फरवरी 2022 में शिवम और अंजुम के घर बेटे ने जन्म लिया. यदि अब आप Shivam Dube के सोशल मीडिया अकाउंट पर देखेंगे, तो देखेंगे कि वह अंजुम के साथ कई पोस्ट शेयर करते रहते हैं.

ये भी पढ़ें : Virender Sehwag : वीरेंद्र सहवाग को कोच ने लगाया था थप्पड़ ! सालों बाद ड्रेसिंग रूम से बाहर आई बात

ये भी पढ़ें : Rohit Sharma : रोहित के लिए यादगार बना दूसरा T20, धोनी के महारिकॉर्ड की कर डाली बराबरी

Source : Sports Desk

shivam dube married who is shivam dube shivam dube bollywood type love shivam dube married muslim girl anjum khan anjum khan all rounder shivam dube shivam dube married twice Shivam Dube Love Story
Advertisment