/newsnation/media/media_files/2025/10/11/sai-sudharsan-took-a-brilliant-catch-to-dismiss-campbell-during-ind-vs-wi-2nd-test-2025-10-11-14-16-28.jpg)
Sai Sudharsan took a brilliant catch to dismiss Campbell during ind vs wi 2nd test Photograph: (social media)
Sai Sudarshan: वेस्टइंडीज के साथ खेले जा रहे दिल्ली टेस्ट मैच में भारत ने पहली पारी को 518/5 के स्कोर पर घोषित कर दिया. वहीं, वेस्टइंडीज की टीम बल्लेबाजी करने आई, तो उनका पहला विकेट जॉन चैपमैन के रूप में गिरा, जो 10 रन पर आउट हुए. इस विकेट का क्रेडिट साई सुदर्शन को जाता है, जिन्होंने शॉर्ट लेग पर खुद को चोटिल कराकर शानदार कैच लपका और भारत को पहली सफलता दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
साई सुदर्शन खुद को करा बैठे चोटिल
दिल्ली टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को पहला झटका जॉन कैंपमैन के रूप में लगा, जो महज 10 रन बनाकर आउट हुए. ये बल्लेबाज आउट जरूर रवींद्र जडेजा की गेंद पर हुए, लेकिन इस विकेट का क्रेडिट साई सुदर्शन को जाता है, जिन्होंने अपने दर्द को भूलकर कैच लपका.
दरअसल, ऑफ स्टम्प के ठीक बाहर गेंद डाली गई और उन्होंने स्लॉग स्वीप मारा एफएसएल के साईं सुदर्शन ने अपनी नजरें हटा लीं और कवर के लिए झुके, लेकिन जैसे ही उन्होंने अपनी उंगलियां ऊपर की ओर उठाईं, गेंद किसी तरह उनके हेलमेट, छाती और हाथों से चिपक गई, उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि गेंद बाहर न निकले, लेकिन यह भारत के लिए पूरी तरह से किस्मत की बात है.
𝗘𝗮𝗿𝗹𝘆 𝗗𝗼𝗺𝗶𝗻𝗮𝗻𝗰𝗲! 🔥@imjadeja breaks the opening stand with India’s first wicket, giving #TeamIndia an early advantage. 🙌
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 11, 2025
Catch the LIVE action 👉 https://t.co/tg7ZEVlTSH#INDvWI 👉 2nd Test, Day 2 | Live Now on Star Sports & JioHotstar pic.twitter.com/60acjVZnAV
साई सुदर्शन 87 रन बनाकर हुए आउट
दिल्ली टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने पहली पारी में 518/5 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी. इस पारी में साई सुदर्शन ने 87(165) रन की पारी खेली, जिसमें 12 चौके भी लगाए. इसके अलावा यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेली. आपको बता दें, भारत के पास इस टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त है और अब दूसरे टेस्ट में भी भारत का पलड़ा भारी दिख रहा है.
ये भी पढ़ें: IND vs WI: 518 रन पर भारत ने घोषित की पहली पारी, दिल्ली टेस्ट में यशस्वी और शुभमन ने लगाए शतक
ये भी पढ़ें: शुभमन गिल ने शतक लगाकर तोड़ा रोहित शर्मा का बड़ा रिकॉर्ड, इस मामले में बने नंबर-1