IND vs WI: 518 रन पर भारत ने घोषित की पहली पारी, दिल्ली टेस्ट में यशस्वी और शुभमन ने लगाए शतक

IND vs WI DAY-2: वेस्टइंडीज के साथ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने पारी घोषित कर दी है. आइए जानते हैं कि भारत ने कितने रन पर पारी घोषित की.

IND vs WI DAY-2: वेस्टइंडीज के साथ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने पारी घोषित कर दी है. आइए जानते हैं कि भारत ने कितने रन पर पारी घोषित की.

author-image
Sonam Gupta
New Update
team india declare innings on 518 runs

team india declare innings on 518 runs Photograph: (SOCIAL MEDIA)

IND vs WI: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. जहां, टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने 518 रन के स्कोर पर पारी घोषित कर दी है. भारत के हाथ में 5 विकेट थे, लेकिन उसने इस स्कोर पर ही पारी घोषित करने का फैसला किया, जब ध्रुव जुरेल 44 रन पर आउट हुए.

Advertisment

यशस्वी और गिल ने जड़े शतक

दिल्ली टेस्ट मैच में भारत की ओर से वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में 2 शतक आए. पहला शतक यशस्वी जायसवाल के बल्ले से आया, जो 175(258) रन का डैडी हंड्रेड बनाकर रन आउट होकर पवेलियन लौटे. उन्होंने अपनी पारी में 22 चौके लगाए. वहीं, दूसरा शतक कप्तान शुभमन गिल के बल्ले से आया. शुभमन 129(196) रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे, जब भारत ने पारी घोषित की. गिल ने अपनी पारी में 16 चौके और 2 छक्के लगाए.

भारत ने 518/5 पर घोषित की पारी

वेस्टइंडीज के साथ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी. पहले विकेट के लिए यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल के बीच 58 रनों की पार्टनरशिप हुई. केएल 38(54) रन पर आउट हुए. फिर साई सुदर्शन और यशस्वी के बीच 193 रनों की पार्टनरशिप हुई.

सुदर्शन अपना शतक पूरा नहीं कर सके और 87 रन पर आुट हो गए. फिर यशस्वी जायसवाल 175 रन की पारी खेलकर रन आउट हुए. कप्तान शुभमन गिल ने अपने टेस्ट करियर का 10वां शतक लगाया. भारत ने पारी घोषित की, जब ध्रुव जुरेल 44 रन पर आउट हो गए. इस तरह भारत ने पहली पारी में 518-5 रन बनाए और पारी घोषित कर दी.

भारत के पास है सीरीज में 1-0 की बढ़त

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था, जिसे भारतीय टीम ने पारी और 140 रनों से जीत लिया. इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी.

ये भी पढ़ें: 'शुभमन गिल की ज्यादा गलती थी', यशस्वी जायसवाल के RUN-OUT के लिए इस पूर्व क्रिकेटर ने कप्तान को ठहराया जिम्मेदार

Yashasvi Jaiswal Shubman Gill Ind Vs Wi cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment