IND A vs SA A: जिस खिलाड़ी को मिल रही है लगातार Team India में मौके, वो घरेलू क्रिकेट में फेल

IND A vs SA A: भारत ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच खेली जा रही दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट मैच में एक बार फिर साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) फेल हो गए हैं.

IND A vs SA A: भारत ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच खेली जा रही दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट मैच में एक बार फिर साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) फेल हो गए हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Sai Sudharsan

Sai Sudharsan

IND A vs SA A: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 14 नवंबर से खेली जाएगी, जिसके लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. टीम इंडिया के स्क्वाड में एक बार फिर साई सुदर्शन को शामिल किया गया है, लेकिन भारतीय टीम में लगातार मौके मिलने के बाद भी साई सुदर्शन घरेलू क्रिकेट में भी कमाल नहीं कर पा रहे हैं. 

Advertisment

17 रन बनाकर आउट हुए साई सुदर्शन

साउथ अफ्रीका ए और भारत ए के बीच दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट मैच बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेला जा रहा है. इस मैच में भी साई सुदर्शन प्रभावित नहीं कर पाए और सस्ते में पवेलियन लौट गए. इस मैच में साई सुदर्शन को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था, लेकिन उन्होंने 52 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 17 रन बनाकर आउट हो गए. इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके निकले. 

यह भी पढ़ें:  PM MODI से मिलीं चैंपियन महिला खिलाड़ी, बातचीत का वीडियो आया सामने, पूछे कई मजेदार सवाल

साई सुदर्शन का टेस्ट रिकॉर्ड अब तक नहीं रहा खास

साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने इसी साल जून में इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू किया था. उस सीरीज में उन्हें 3 टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला. इसके बाद उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया गया और प्लेइंग 11 में मौका मिला, लेकिन वो बल्ले से रन बनाने में नाकाम रहे. इन 5 टेस्ट मैचों की 9 पारियों में साई सुदर्शन सिर्फ 273 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल है. इस दौरान उनका औसत करीब 30 और स्ट्राइक रेट 45.42 का रहा है. 

साई सुदर्शन के लिए अहम है साउथ अफ्रीका सीरीज

शुभमन गिल के टेस्ट कप्तान बनने के बाद से साई सुदर्शन को लगातार मौके मिल रहे हैं, लेकिन वो अब तक अपने बल्ले से प्रभावित करने में नाकाम रहे हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज में उन्हें मौका मिला है. यह सीरीज साई सुदर्शन के लिए काफी अहम होने वाला है, क्योंकि इस सीरीज में उनका बल्ला नहीं चला तो फिर टीम इंडिया से उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. 

यह भी पढ़ें:  Temba Bavuma: भारत को उसके घर में हराने के लिए स्पेशल तैयारी से आ रहे हैं टेम्बा बावुमा, बताई क्या है उनकी स्ट्रेंथ

Sai Sudharsan Ind A VS SA A ind-vs-sa
Advertisment