/newsnation/media/media_files/2025/09/28/sahibzada-farhan-2025-09-28-21-20-45.jpg)
IND vs PAK: Sahibzada Farhan Photograph: (Social Media)
IND vs PAK Final: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का फाइनल मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान को ओपनर्स साहिबजादा फरहान और फखर जमान ने शानदार शुरुआत दिलाई. वहीं साहिबजादा ने शानदार फिफ्टी भी जड़ा.
साहिबजादा फरहान ने जड़ा फिफ्टी
भारत के खिलाफ एशिया कप 2025 के फाइनल में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान के लिए साहिबजादा फरहान और फखर जमान ओपनिंग करने आए. दोनों ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. साहिबजादा ने कुछ अच्छे शॉट खेले. इसके बाद उन्होंने शानदार अर्धशतक लगाया. इसके बाद भारतीय मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने उन्हें पवेलियन भेजा.
साहिबजादा फरहान (Sahibzada Farhan) तिलक वर्मा को कैच थमा बैठे. साहिबजादा ने 38 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के लगाए. उन्होंने 150 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. पाकिस्तान के लिए पहले विकेट के लिए साहिबजादा फरहान और फखर जमान के बीच 9.4 ओवर में 84 रनों की साझेदारी हुई.
Sahibzada the great Farhan Another Fifty against India. What a Player he is.
— Anees Ahmad Sheikh (@AN33S88) September 28, 2025
Farhan Pakistan Loves you ❤️#PakistanCricketpic.twitter.com/NF2FcpLhyc
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
भारत - अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, वरुण चक्रवर्ती.
पाकिस्तान - फखर जमान, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान अली आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद.
यह भी पढ़ें: IND vs PAK Final में टॉस पर खड़ा हो गया नया विवाद, सूर्या ने वकार यूनिस और रवि शास्त्री ने सलमान आगा से नहीं की बात
यह भी पढ़ें: BCCI अध्यक्ष तो बन गए मिथुन मन्हास, लेकिन नई मिलेगी सैलरी, ऐसे होगी कमाई
यह भी पढ़ें: "मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि", मिथुन मन्हास ने BCCI अध्यक्ष बनने के बाद दिया पहला रिएक्शन