Pahalgam Terror Attack: 'जबान से सिर्फ 2 शब्द निकल सका', पाकिस्तान के पूर्व कप्तान का पहलगाम आतंकी हमले पर आया ये रिएक्शन

Pahalgam Terror Attack: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ जिसमें अब तक 26 लोगों के मरने की खबर है. पाकिस्तान के एक पूर्व कप्तान ने इस घटना पर दो शब्दों में अपनी प्रतिक्रिया दी है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Sad and heartbroken former Pakistan Captain Mohammad Hafeez reacts on Pahalgam Terror Attack

Pahalgam Terror Attack: जबान से सिर्फ 2 शब्द निकल सका (Social Media)

Pahalgam Terror Attack:  जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में 22 अप्रैल को एक बड़ा आतंकी हमला हुआ. ये हमला टूरिस्ट पर हुआ और अबतक आई रिपोर्ट्स के मुताबिक 26 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना के विरोध में और पीड़ितों के साथ साथ भारत सरकार के सहयोग में दुनियाभर के देशों के राष्ट्राध्यक्षों से संदेश आए हैं. इस मुश्किल घड़ी में सभी भारत के साथ खड़े हैं और आंतकवाद से लड़ाई में एकजुट हैं. पाकिस्तान के एक पूर्व कप्तान ने भी इस दर्दनाक घटना पर टिप्पणी की है.

Advertisment

पूर्व कप्तान का बयान

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज ने पहलगाम में हुए आंतकी हमले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. हफीज ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया सिर्फ 2 शब्दों में दी है. उन्होंने लिखा है, 'सैड और हर्टब्रोकेन', इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग में पहलगाम टेररिस्ट अटैक भी लिखा है.  

रक्षा मंत्री का बयान 

पहलगाम में हुए इस आतंकी हमले में पाकिस्तान का हाथ माना जा रहा है. इस दर्दनाक घटना में जो 4 आतंकी शामिल हैं उनका संबंध लश्कर ए तौयबा से बताया जा रहा है. ये पाकिस्तान का आतंकी संगठन है और पूर्व में भी भारत पर हमला करता रहा है. हालांकि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री  ख्वाजा आसिफ ने कहा कि इस आतंकी हमले पाकिस्तान का कोई लेना देना नहीं हैं. हम हर तरह के आंतक को खारिज करते हैं. 

दुनिया भर के देश भारत के साथ 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने आंतकी हमले के बाद स्पष्ट संदेश दे दिया है कि भारत किसी भी कीमत पर आतंक के सामने नहीं झुकेगा और अपनी लड़ाई जारी रखेगा. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी दोषियों को नहीं बख्शने का बयान दिया है. हमले के बाद दुनिया के दर्जनों देशों के राष्ट्राध्याक्षों ने प्रतिक्रिया दी है और इस मुश्किल घड़ी में भारत के साथ खड़े होने की बात कही है. घटना पर अमेरिका, रुस, यूक्रेन, इटली, फ्रांस जैसे देशों के राष्ट्राध्यक्षों और यूएन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. इसके अलावा भारत के साथ साथ अन्य देशों के क्रिकेटर्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

ये भी पढ़ें- Pahalgam Attack: पहलगाम हमले पर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर का आया बयान, कहा- 'बांग्लादेश, बंगाल से कश्मीर तक हिंदू निशाने पर

ये भी पढ़ें-   IPL 2025: विराट कोहली बनाम रोहित शर्मा, आईपीएल 2025 में किसका प्रदर्शन है अब तक सबसे अच्छा?

ये भी पढ़ें-  Pahalgam Attack: 'आप और वो एक ही हैं', इरफान पठान ने पहलगाम हमले पर दिया रिएक्शन, लोगों ने कमेंट्स में कही ऐसी बात

 

 

Mohammad Hafeez on Pahalgam Terror Attack Pahalgam Terror Attack Pahalgam Terrorist Attack Mohammad Hafeez
      
Advertisment